Umang Singhar Statement: ‘एक महीने में दिखेगी नई कांग्रेस..’, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का बड़ा बयान, पचमढ़ी शिविर पर कसा तंज

Umang Singhar Statement: 'एक महीने में दिखेगी नई कांग्रेस..', नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का बड़ा बयान, पचमढ़ी शिविर पर कसा तंज

Edited By :  
Modified Date: June 16, 2025 / 02:00 PM IST
,
Published Date: June 16, 2025 1:58 pm IST
Umang Singhar Statement: ‘एक महीने में दिखेगी नई कांग्रेस..’, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का बड़ा बयान, पचमढ़ी शिविर पर कसा तंज
HIGHLIGHTS
  • भाजपा के पचमढ़ी शिविर पर गरमाई सियासत
  • भाजपा के पचमढ़ी शिविर पर उमंग सिंघार ने कसा तंज
  • कांग्रेस विधायक भेरूसिंह के बयान पर बोले उमंग सिंघार

Umang Singhar Statement: भोपाल। भाजपा के पचमढ़ी शिविर पर सियासत गरमाने लगी है। बता दें कि, आज पचमढ़ी में भाजपा का प्रशिक्षण शिविर का तीसरा और अंतिम दिन है। वहीं, इस शिविर को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का बयान सामने आया है। सिंघार ने कहा कि, भाजपा को सत्ता का गुरुर है, जनता यह गुरूर तोड़ेगी। आम जनता परिवर्तन करेगी और इनका सही सद्बुद्धि शिविर लगाएगी।

Read More: Raja Raghuvanshi Murder Case: ‘सोनम अगर इंदौर आई तो सबसे पहला थप्पड़ मैं उसे मारूंगा’, तेरहवी के दिन छलका राजा रघुवंशी के पिता का दर्द 

संघ की क्लास पर बोले उमंग सिंघार

संघ की क्लास पर उमंग सिंघार ने कहा कि, आरएसएस ने 50 साल बाद देश का झंडा फहराया है।  भाजपा और संघ एसटी-एससी को क्यों महत्वपूर्ण पद नहीं देते। क्या संघ महंगाई, युवाओं को रोजगार, लघु उधोग खत्म होने पर सवाल करेगी। आरएसएस धर्म के नाम पर बांटने की बात करती है।

कांग्रेस विधायक भेरूसिंह के बयान पर उमंग सिंघार

कांग्रेस विधायक भेरूसिंह के बयान पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, हमारे विधायक हैं, भेरूसिंह को में जानता हूं उन्होंने जो बात कही उसका गलत अर्थ न निकलें। वह कांग्रेस के मजबूत सिपाही हैं। कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान को लेकर उमंग सिंघार ने कहा कि, यह कार्यक्रम लगातर चल रहा है। आम कार्यकर्ता खुश है अपनी बात बोल रहा है। यही राहुल गांधी का उद्देश्य है। एक महीने में नई कांग्रेस दिखेगी। दरअसल, आगर मालवा जिले सुसनेर से कांग्रेस विधायक भेरू सिंह परिहार बापू का बयान जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वे यह कहते हुए दिख रहे हैं कि वे भले ही कांग्रेस के विधायक हैं, मगर संघ से जुड़े हुए है। यह बयान आठ जून को मंदसौर जिले के गरोठ के पास स्थित दूधाखेड़ी माताजी मंदिर में समाज की कार्यकारिणी बैठक में दिया गया बताया जा रहा है।

Read More: All School Timing Changed: सभी स्कूलों के समय में बड़ा बदलाव, रोज सुबह इतने बजे से लगेंगी कक्षाएं, आदेश जारी

Umang Singhar Statement: जातिगत जनगणना पर उमंग सिंघार

जातिगत जनगणना को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, नोटिफिकेशन जारी किया है। क्या सरकार लोकसभा के पहले जनगणना, परिसीमन, महिला आरक्षण कराएगी ? जनगणना राहुल गांधी की जीत है। भाजपा की केंद्र सरकार स्थिती स्पष्ट करे। इंदौर में कांग्रेस पार्षद के लव जिहाद मामलें में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने कहा कि, निष्पक्ष कार्रवाई हो, जो भी दोषी हो उसे सजा मिले। मालूम हो की आज केंद्र सरकार ने घोषणा की है कि भारत की जनसंख्या की जनगणना वर्ष 2027 के दौरान की जाएगी, राजपत्र अधिसूचना जारी की गई।