ग्रामीणों ने की शिकायत, कलेक्टर के खिलाफ वारंट जारी, जानिए पूरा मामला…

ग्रामीणों ने की शिकायत, कलेक्टर के खिलाफ वारंट जारी, जानिए पूरा मामला : Villagers complain, warrant issued against collector, know the whole matter...

  •  
  • Publish Date - October 25, 2022 / 08:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

Naxalites' PLGA week

भोपाल । बीते दिनों धार कलेक्टर पंकज जैन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। एनसीएसटी ने उन्हें एक मामले पेश होने के निर्देश दिए थे। जैन को पर्यावरण के नुकसान के मामले में पैनल के सामने पेश होना था। धार कलेक्टर को 14 अक्टूबर को एनसीएसटी के समक्ष पेश होना था। जूनापानी के निवासियों ने स्टोन क्रेशर के खिलाफ शिकायत की थी। ग्रामीणों ने अपने शिकायत में कहा था कि स्टोन क्रेशर से स्वास्थ्य, फसलों और पशुओं को नुकसान पहुंच रही है। गिरफ्तारी वॉरंट को 26 अक्टूबर तक तामील कराने के डीजीपी को आदेश दिए गए है।

यह भी पढ़े :  दिवाली की रात हो गई अनहोनी, धमाके में एक बच्चे की मौत, पांच घायल