MP Weather Update: प्रदेश में फिर बदलेगा मौसम, 15 जुलाई के बाद होगी झमाझम बारिश, इन 8 जिलों में IMD का अलर्ट जारी…
MP Weather Update: प्रदेश में फिर बदलेगा मौसम, 15 जुलाई के बाद होगी झमाझम बारिश, इन 8 जिलों में IMD का अलर्ट जारी...
Weather Update Tomorrow
MP Weather Update: भोपाल। प्रदेश में मानसून सिस्टम कमजोर होते दिख रहा है। मौसम विभाग के अनुसार 4 दिन हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही हैं। वहीं 15-16 जुलाई के बाद एक बार फिर से सिस्टम स्ट्रॉन्ग होने के आसार भी नजर आ रहे हैं। आज शिवपुरी रीवा समेत 8 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके अलावा भोपाल और उज्जैन समेत अन्य जिलों में धूप-छांव और बूंदाबांदी की संभावना जताई जा रही है।
प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में मौसम प्रणालियों के के सक्रिय होने से मध्यम वर्षा की संभावना है। पिछले 24 घंटों में कुछ स्थानों पर अच्छी वर्षा हुई, लेकिन महाराष्ट्र में द्रोणिका के कमजोर होने से बारिश की उम्मीद कम है। बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती दबाव के क्षेत्र में 14-15 जुलाई से अच्छी वर्षा की संभावना है। शिवपुरी, अशोकनगर, पन्ना, सतना, रीवा, मैहर, सागर, बैतूल में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
MP Weather Update: आज शुक्रवार को रीवा, सागर, जबलपुर, शहडोल संभाग के जिलों में मध्यम वर्षा हो सकती है। शेष क्षेत्रों में हल्की वर्षा होने का अनुमान है।पिछले 24 घंटों के दौरान गुरुवार को राजगढ़ जिले के जीरापुर में 109, बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी में 72 मिलीमीटर वर्षा हुई। दमोह में 33, शिवपुरी में 21, भोपाल में 15.5, पचमढ़ी में 14.2, ग्वालियर में 12.4, रीवा में 5.2, सिवनी में 4.4, छिंदवाड़ा एवं सीधी में एक, रायसेन में 0.6 मिलीमीटर वर्षा हुई।

Facebook



