Face To Face Madhya Pradesh: धमकी युद्ध.. सियासात शुद्ध! बयानों का शोर, सियासत चहुंओर.. क्या लाशें बिछा देने वाले बयान का समर्थन करेंगे कमलनाथ?

Face To Face Madhya Pradesh: धमकी युद्ध.. सियासात शुद्ध! बयानों का शोर, सियासत चहुंओर.. क्या लाशें बिछा देने वाले बयान का समर्थन करेंगे कमलनाथ?

  •  
  • Publish Date - March 4, 2025 / 11:25 PM IST,
    Updated On - March 4, 2025 / 11:25 PM IST

Face To Face Madhya Pradesh| Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ रहे छिंदवाड़ा में सियासत गर्म
  • छिंदवाड़ा में क्यों शुरू हुआ धमकी वाला युद्ध?
  • सौंसर के कांग्रेस विधायक विजय चौरे ने दिया छिंदवाड़ा में लाखों लोगों की लाश बिछाने का बयान

Face To Face Madhya Pradesh: भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ रहे छिंदवाड़ा में इस वक्त सियासत गर्म है। दोनों ही ओर से आरोप-धमकी और पैंतरों का दांव खेला जा रहा है, लेकिन इसी बीच एक कमलनाथ समर्थक ने ये कहकर कि लाशें बिछा देंगे.. पूरी लड़ाई को एक अलग ही मोड़ दे दिया है। इसके साथ ही कई सवाल भी धमकियों को लेकर उठ रहे हैं जिनके जवाब मप्र की सियासतदानों को देने होंगे।

Read More: Mahakal Marriage Reception In Ujjain: शिव-पार्वती के विवाह के बाद रिसेप्शन में शामिल होने के लिए हो जाएं तैयार, इस दिन महाकाल की नगरी में होगा भव्य आयोजन 

ये हैं सौंसर के कांग्रेस विधायक विजय चौरे जो छिंदवाड़ा में लाखों लोगों की लाश बिछाने का बयान दे रहे हैं, और साफ कह रहे हैं कि कलेक्टर, एसपी सुन लें अगर कमलनाथ पर उंगली उठेगी तो सबसे पहले छिंदवाड़ा में लाखों लाश बिछ जाएंगी। ये बयान तो आपने सुना, लेकिन जरा अब आपको कुछ बयानों की क्रोनोलॉजी समझाते हैं। इसके लिए आप सुनिए कमलनाथ का वो बयान जब कमलनाथ ने अमरवाड़ा विधानसभा के हर्रई में अपने कार्यकर्ताओं के बीच में स्थानीय टीआई पर भाजपा का बिल्ला लगाकर काम करने का आरोप लगाते हुए साफ शब्दों में चेतावदी दी की टीआई कहां है?

Read More: CM Mohan Yadav Big Announcement: राजधानी के प्रमुख मार्गों पर दिखेगी महापुरूषों की झलक, सीएम ने की बड़ी घोषणा 

इधर कमलनाथ ने टीआई को चेतावनी दी, उधर छिंदवाड़ा ही नहीं प्रदेश की राजनीति में भी मानो भूचाल आ गया हो। छिंदवाड़ा से बीजेपी के सांसद विवेक बंटी साहू के बयान ने इस मामले को और गरमा दिया। साथ ही मुख्यमंत्री ने भी कमलनाथ के बयान को आड़े हाथों लिया। इन तल्ख़ बयानों के बाद कांग्रेस का गढ़ रहे छिंदवाड़ा के कांग्रेस कार्यकर्ता उत्तेजित हो गए और विरोध में छिंदवाड़ा में जगह जगह प्रदर्शन हुए, तभी आपा खोते हुए सौंसर कांग्रेस विधायक विजय चौरे ने तो ये तक कह दिया कि सुन ले अगर कमलनाथ जी के ऊपर उंगली उठी तो लाखों लोगों की लाश छिंदवाड़ा में बिछेगी।

Read More: Football in Saree: हम किसी से कम नहीं.. साड़ी पहनकर मैदीन में फुटबॉल खेलने उतरी महिलाएं, दे दना दन गोल दागते देख दांतों तले उंगली दबाने लगे दर्शक 

छिंदवाड़ा में उपजी विवादित बयानों की यह तपिश राजधानी तक आ चुकी थी। बीजेपी नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी तो कांग्रेस ने विजय चौरे के बयान को निजी बता दिया। छिंदवाड़ा में सियासी तपिश बीजेपी और कांग्रेस के बीच समय समय पर उठती रही है, लेकिन इस बार वर्दी उतरवाने से लेकर धुलाई और फिर लाश बिछाने तक बयानों की आग ने छिंदवाड़ा को फिर सियासत का बर्निग प्लेस बना दिया है।