मध्य प्रदेश में गर्मी का कहर, कई संभागों में येलो अलर्ट जारी, इन जिलों में बचके रहें

  •  
  • Publish Date - April 12, 2022 / 09:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

MP Weather News: Increasing heat in Madhya Pradesh | Mercury above 40 degrees in most districts. See

Yellow alert In MP  भोपाल : मध्य प्रदेश में गर्मी का कहर जारी है. भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं. इसे लेकर मौसम विभाग ने रीवा, चंबल, भोपाल, ग्वालियर संभागों के जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.  भिंड, अनूपपुर, खजुराहो, विदिशा बीते दिनों सबसे गर्म रहे.  शिवपुरी और अशोकनगर में भी कल सीजन का सबसे गर्म दिन रहा.

Read More: सबके राम…फिर क्यों संग्राम…मजहबी आग को रोकने क्या है सरकार का प्लान?

Yellow alert In MP :भिंड के गोहद में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.  भोपाल में 41 डिग्री पारा तो इंदौर में 40.1 डिग्री,  जबलपुर में 42 डिग्री और ग्वालियर में 43.4 डिग्री पारा रहा.

Read More: खैरागढ़ मौन…जीतेगा कौन… 16 अप्रैल को होगा खुलासा कि आखिर क्या चल रहा जनता के मन में

Yellow alert In MP : दूसरी ओर भीषण गर्मी को देखते हुए  विधायक प्रवीण पाठक ने ग्वालियर के  स्कूल में कक्षाएं स्थगित करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि ग्वालियर भीषण गर्मी की चपेट में है. तेज लू चल रही है. बच्चों को स्कूल आने-जाने में परेशानी हो रही है.  बच्चों को गर्मी से बचाने के लिए कक्षाएं स्थगित होनी चाहिए.