CV Anand Bose appointed Governor
3 people died due to overturned Tractor trolley; दतिया—; मध्य प्रदेश के दतिया में हुआ बड़ा हादसा, सेंवड़ा पुल पर ट्रैक्टर ट्रॉली पटाने की वजह से 10 से ज्यादा लोग हुए घायल। सभी घायलों का इलाज सिविल अस्पताल सेंवड़ा में जारी। बता दें कि सभी श्रद्धालु रतनगढ़ मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे। तभी दतिया के सेंवड़ा में सिंध नदी पुल पर श्रद्धालुओं से ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी। जिसकी वजह से 3 लोगों की मौत हो गई । वही 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए है। जिनका सिविल अस्पताल में इलजा जारी।
यह भी पढ़े; नेपाल 20 नवंबर को शांतिपूर्ण आम चुनाव कराने के लिए पूरी तरह तैयार है: निर्वाचन आयोग