विश्वविद्यालय को बड़ा झटका, कम हुई इस कोर्स की 20 सीटें, पैरामेडिकल काउंसिल ने निरीक्षण के बाद लिया फैसला

  •  
  • Publish Date - August 2, 2022 / 05:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

big blow to university : जबलपुर – रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय को एक बार फिर झटका लगा है। पैरामेडिकल काउंसिल की निरीक्षण में आई टीम ने 20 सीट कम करने का निर्णय लिया है। दरअसल रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के द्वारा बी फार्मा पाठ्यक्रम में विद्यार्थियों के लिए अभी तक 60 सीट निर्धारित की गई थी। लेकिन तमाम प्रकार की कमियां पाए जाने के बाद 20 सीटों को कम कर दिया गया है। जिसके बाद सत्र 2022-23 में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या अब महज 40 ही होगी। पैरामेडिकल काउंसिल कि इस निर्णय के पीछे विश्वविद्यालय के द्वारा मापदंड पूरा तय करना नहीं बताया गया है। जिसमें नियमित शिक्षक और भवन की समस्या की वजह से यह निर्णय लिया गया।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : नाग के मुंह में फैवीक्विक लगाकर करा रहे थे दर्शन, वन विभाग टीम ने किया आधा दर्जन सांपों का रेस्क्यू 

big blow to university : गौरतलब है कि पिछले दिनों काउंसिल की टीम ने यूनिवर्सिटी में निरीक्षण किया था। जिसमें तमाम प्रकार की कमियां पाई गई थी। जिसके बाद टीम ने 20 सीट कम करने का निर्णय लिया है। वही बी फार्मा में प्रचार की नियुक्ति के लिए 15 साल का अनुभव और 5 साल का शोध अनुभव होना आवश्यक है।लेकिन इस नियम को भी पूरा नहीं करने की वजह से पैरामेडिकल काउंसिल ने 20 सीटों में कटौती की है। जिसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ेगा।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें