EC member protesting outside Jiwaji University alleges corruption in recognition of colleges
ग्वालियर। Jiwaji University gwalior: मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित जीवाजी विवि में बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। बताया जाता है कि विश्वविद्यालय ने रिजल्ट के 2020 टेबुलेशन चार्ट को कबाड़ में बेच दिया था। इस टेबुलेशन चार्ट से दशहरे को लेकर रावण का पुतला बनाया जा रहा था।
यह भी पढ़ें : बंपर कमाई का गोल्डन चांस! ये कंपनी ला रही है IPO, ऐसे चेक करें प्राइस बैंड
दशहरे पर पुतला दहन करने के लिए टेबुलेशन चार्ट से मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले बनाए जा रहे थे। छप्परवाला पुल पर चार्ट से पुतला बनाया जा रहा था। बता दें कि यहां पहले से ही छात्रों के परीक्षा परिणाम की लेटलतीफी और नर्सिंग फर्जीवाड़े की खबरों के बाद अब टेबुलेशन चार्ट को नियम के विरुद्ध कबाड़ में बेचने से प्रबंधन कटघरे में खड़ा हो गया है। टेबुलेशन चार्ट को न तो स्क्रैप के रूप में बेच सकता है और न ही इन्हें उजागर कर सकता है, क्योंकि यह गोपनीय केस होता है। टेबुलेशन चार्ट से ही मार्कशीट तैयार होती है और छात्रों का वेरिफिकेशन होता है।
यह भी पढ़ें : Womens T20 World Cup 2023 Schedule: महिला टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी, इस टीम से होगा इंडिया का पहला मुकाबला