Katara Hills suicide case

कटारा हिल्स सुसाइड मामले में बड़ा खुलासा, FSL रिपोर्ट में होश उड़ा देनी वाली बात आई सामने

Katara Hills suicide case: कटारा हिल्स सुसाइड मामला में बड़ा खुलासा हुआ है, बताया जा रहा है कि सुसाइड से पहले छात्रा से रेप हुआ था

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:28 PM IST, Published Date : October 9, 2022/4:33 pm IST

भोपाल। Katara Hills suicide case: कटारा हिल्स सुसाइड मामला में बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि सुसाइड से पहले छात्रा से रेप हुआ था। FSL रिपोर्ट में रेप का खुलासा हुआ है। ये FSL रिपोर्ट रिपोर्ट एक साल बाद मिली।

चोर की दबंगई! महिला को बेदर्दी से पीटा फिर ऐसी स्थिति में घुमाया गांव, हालत गंभीर, जानें मामला 

Katara Hills suicide case: दरअसल, भोपाल की बागसेवनिया इलाके में सालभर पहले सुसाइड करने वाली लड़की के साथ रेप हुआ था। बागसेवनिया थाना प्रभारी संजीव चौकसे ने बताया कि इलाके में रहने वाली 15 साल की 9वीं की छात्रा ने 8 अक्टूबर 2021 को घर में फांसी लगा ली थी। तब सुसाइड नोट नहीं मिलने से आत्महत्या की वजह का खुलासा नहीं हो सका था।

Bipasha Basu: रेड काफ्तान ड्रेस में ग्लो करती दिखीं बिपाशा बसु 

Katara Hills suicide case: पुलिस ने पीएम कराते समय स्लाइड प्रिजर्व कराई थी, जिसके बाद शनिवार को एफएसएल की रिपोर्ट आई। रेप और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में FIR दर्ज की हुई है। FSL रिपोर्ट के बाद अज्ञात आरोपी पर FIR दर्ज की गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers