विधानसभा चुनाव से पहले तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, 250 करोड़ रुपए बोनस देगी प्रदेश सरकार

Big news for tendu leaf collectors : दरअसल, शिवराज सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा फैसला करते हुए तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस देने की

  •  
  • Publish Date - June 12, 2023 / 07:19 AM IST,
    Updated On - June 12, 2023 / 09:45 AM IST

भोपाल : Big news for tendu leaf collectors : प्रदेश में आने वाले कुछ समय में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव को देखते हुए दोनों ही पार्टियां जनता को अपनी ओर लाने के लिए एक से बढ़कर एक घोषणाएं कर रहे हैं। इसी बीच प्रदेश की शिवराज सरकार ने चुनाव से ठीक पहले एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार के इस कदम से तेंदूपत्ता संग्राहकों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ें : मंगल के गोचर से हुआ नीचभंग राजयोग का निर्माण, इन तीन राशि वालों की बदलेगी किस्मत, होगी धन-दौलत की बारिश 

Big news for tendu leaf collectors : दरअसल, शिवराज सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा फैसला करते हुए तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस देने की घोषणा की है। घोषणा के अनुसार प्रदेश के 41 लाख से अधिक तेंदूपत्ता संग्राहकों को जुलाई में 250 करोड़ रुपए का बोनस बांटा जाएगा। इस घोषणा से 16 लाख परिवारों को जूते-चप्पल, साड़ी और पानी की बोतल दी जाएगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें