मतगणना के दौरान बीजेपी और कांग्रेस में बड़ा बवाल, प्रदेश मंत्री का फाड़ा कुर्ता, कार्यकर्ताओं के बीच जमकर चले लात घूंसे
Big ruckus between BJP and Congress during vote counting तीजे आने पर उज्जैन नगर निगम वार्ड 29 में मतपत्र को लेकर विवाद हो गया।
during vote counting; भोपाल। प्रदेश में चल रहे 133 नगरीय निकायों के चुनाव परिणामों के नतीजे आ गए हैं। नतीजे आने पर उज्जैन नगर निगम वार्ड 29 में मतपत्र को लेकर विवाद हो गया। दरअसल ये विवाद मतपत्र की गिनती को लेकर हुआ था।
इस विवाद में भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच बवाल होन पर जोरदार लात घुसे चले। विवाद इतना बढ़ा कि एक युवक ने भाजपा प्रवक्ता नेता राहुल कोठारी का कुर्ता फाड़ दिया गया।
During vote counting : आपको बता दें कि देवांशु वार्ड 29 से कांग्रेस के पार्षद उम्मीदवार हैं। EVM से हुई वोटों की गिनती में देवांशु 46 वोट से हार गए हैं। देवांशु ने डाक मतपत्रों को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है। हंगामा करने के चलते पुलिस ने एक युवक को मतगणना स्थल से बाहर निकाला।

Facebook



