‘मेरी पोज़ीशन और योगदान का होना चाहिए मेल’, चुनाव लड़ने को लेकर पूर्व सीएम का बड़ा बयान

'मेरी पोज़ीशन और योगदान का होना चाहिए मेल', चुनाव लड़ने को लेकर पूर्व सीएम का बड़ा बयान! big statement of Uma Bharti

  •  
  • Publish Date - November 30, 2023 / 01:43 PM IST,
    Updated On - November 30, 2023 / 01:55 PM IST

भोपाल: big statement of Uma Bharti विगत 17 नवंबर को मध्यप्रदेश में मतदान की प्रक्रिया पूरी हुई है। मध्यप्रदेश के समस्तवासियों ने लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी आहूती डाल दी है। जिसके बाद अब सभी की नजरें आगामी तीन दिसंबर पर टिकी हुई है। तीन दिसंबर इसलिए जनता को बेसब्री से इंतजार है क्योंकि वहीं दिन मतगणना होनी है। इसी बीच आज पूर्व सीएम उमा भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा​कि बीजेपी मेरी पार्टी, मोदी जी मेरे नेता है। उन्होंने कहा कि इस देश पर मैं जान दे सकती हूं।

Read More: Bank Job 2023: सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका, इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, आज ही करें आवेदन

big statement of Uma Bharti मैं चाहती हूं मेरी पार्टी की सरकार हो। मुझे मिटाने और बनाने में परिस्थितियां रही हैं। संगठन मुझे कोई दायित्व दें लेकिन मैं अपने मुद्दे नहीं छोडूंगी। गाय,शराब और खनन के प्रति मेरा अभियान जारी रहेगा। क्या माफिया के सामने सत्ता असाह है। खनन होता रहा और सत्ता रुक नहीं पाई,यह आश्चर्यजनक है।

Read More: Grah Gochar December 2023: गुरु समेत ये पांच ग्रह बदलने जा रहे चाल, व्यापार और तरक्की पर पड़ेगा बुरा असर, संभलकर रहें इन 3 राशियों के लोग 

मुख्यमंत्री पद छोड़ने के बाद मेरी घेराबंदी पहले हो गई थी। मैं और बढ़े पद पर न चली जाऊं, इसके लिए घेराबंदी की गई। सरकार बनेगी तो मुख्यमंत्री से अकेले में कहूंगी ऐसा-ऐसा करिए, ऐसा नहीं होगा तब खुलकर बोलूंगी।

Read More: Exit Poll Results 2023: पांचों राज्यों में जनता किसकी करेगी ताजपोशी, आज EXIT POLL, यहां देखें सटीक नतीजे 

पूर्व सीएम ने कहा क्या खनन माफिया के सामने शासन प्रशासन सब दिन हीन हो गए हैं। क्या हम लोगों को लठ्ठ लेकर खड़े होना पड़ेगा? पार्टी मुझे संगठन में काम दे और चुनाव लड़ाए मुझे बहुत खुशी होगी लेकिन मैं खनन के खिलाफ रहूंगी। इतना ही नहीं गंगा आंदोलन भी जारी रहेगा। मेरा खनन के खिलाफ आंदोलन होगा। मैं ब्योहारी से आंदोलन शुरू करूंगी। आईपीएस नरेंद्र कुमार के परिवार से मिलूंगी।

Read More: Masik Shivratri 2023 : 11 दिसंबर को है मासिक शिवरात्रि, बन रहे ये दो प्रबल योग, यहां देखें शुभ मुहूर्त और पूजन की विधि 

चुनाव न लड़ने पर बोली उमा भारती

पूर्व सीएम उमा भारती ने कहा, एक्सपेक्टेशन जब मैच नहीं होता तो मुझे परेशानी होती है क्योंकि जब उम्मीद है मुझसे पूरी नहीं होती तो मुझे परेशानी होती है। मेरी पोज़ीशन और मेरी योगदान का मेल होना चाहिए। अगर मैं योगदान देने की पोज़ीशन में हो तो मुझे योगदान देना ही है, वरना मुझे उलझन होती है। मोदी जी ने मेरे गुरु जी से शिकायत की थी कि वो ज़िद्दी है दूसरी बार चुनाव ना लड़ कर उसने मेरा संकट की घड़ी में साथ नहीं दिया।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp