भोपाल: big statement of Uma Bharti विगत 17 नवंबर को मध्यप्रदेश में मतदान की प्रक्रिया पूरी हुई है। मध्यप्रदेश के समस्तवासियों ने लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी आहूती डाल दी है। जिसके बाद अब सभी की नजरें आगामी तीन दिसंबर पर टिकी हुई है। तीन दिसंबर इसलिए जनता को बेसब्री से इंतजार है क्योंकि वहीं दिन मतगणना होनी है। इसी बीच आज पूर्व सीएम उमा भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहाकि बीजेपी मेरी पार्टी, मोदी जी मेरे नेता है। उन्होंने कहा कि इस देश पर मैं जान दे सकती हूं।
big statement of Uma Bharti मैं चाहती हूं मेरी पार्टी की सरकार हो। मुझे मिटाने और बनाने में परिस्थितियां रही हैं। संगठन मुझे कोई दायित्व दें लेकिन मैं अपने मुद्दे नहीं छोडूंगी। गाय,शराब और खनन के प्रति मेरा अभियान जारी रहेगा। क्या माफिया के सामने सत्ता असाह है। खनन होता रहा और सत्ता रुक नहीं पाई,यह आश्चर्यजनक है।
मुख्यमंत्री पद छोड़ने के बाद मेरी घेराबंदी पहले हो गई थी। मैं और बढ़े पद पर न चली जाऊं, इसके लिए घेराबंदी की गई। सरकार बनेगी तो मुख्यमंत्री से अकेले में कहूंगी ऐसा-ऐसा करिए, ऐसा नहीं होगा तब खुलकर बोलूंगी।
पूर्व सीएम ने कहा क्या खनन माफिया के सामने शासन प्रशासन सब दिन हीन हो गए हैं। क्या हम लोगों को लठ्ठ लेकर खड़े होना पड़ेगा? पार्टी मुझे संगठन में काम दे और चुनाव लड़ाए मुझे बहुत खुशी होगी लेकिन मैं खनन के खिलाफ रहूंगी। इतना ही नहीं गंगा आंदोलन भी जारी रहेगा। मेरा खनन के खिलाफ आंदोलन होगा। मैं ब्योहारी से आंदोलन शुरू करूंगी। आईपीएस नरेंद्र कुमार के परिवार से मिलूंगी।
पूर्व सीएम उमा भारती ने कहा, एक्सपेक्टेशन जब मैच नहीं होता तो मुझे परेशानी होती है क्योंकि जब उम्मीद है मुझसे पूरी नहीं होती तो मुझे परेशानी होती है। मेरी पोज़ीशन और मेरी योगदान का मेल होना चाहिए। अगर मैं योगदान देने की पोज़ीशन में हो तो मुझे योगदान देना ही है, वरना मुझे उलझन होती है। मोदी जी ने मेरे गुरु जी से शिकायत की थी कि वो ज़िद्दी है दूसरी बार चुनाव ना लड़ कर उसने मेरा संकट की घड़ी में साथ नहीं दिया।