Shivay Kidnapping Case Update: शिवाय अपहरण कांड में बड़ा अपडेट.. भोला गुर्जर का हुआ शॉर्ट एनकाउंटर, ट्रक से भागने की फिराक में था आरोपी

Shivay Kidnapping Case Update: शिवाय अपहरण कांड में बड़ा अपडेट.. भोला गुर्जर का हुआ शॉर्ट एनकाउंटर, ट्रक से भागने की फिराक में था आरोपी | Gwalior News

  •  
  • Publish Date - February 19, 2025 / 06:08 PM IST,
    Updated On - February 19, 2025 / 06:10 PM IST

Morena Crime News/ Image Source : IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • मध्यप्रदेश के ग्वालियर में हुए शिवाय अपहरण कांड में बड़ा अपडेट सामने आया है।
  • पुलिस ने आरोपी भोला गुर्जर का शॉर्ट एनकाउंटर किया है।
  • भोला ने शिवाय की मां की आखों में मिर्च झोंकर अपहरण किया था।

ग्वालियर। Shivay Kidnapping Case Update: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में हुए शिवाय अपहरण कांड में बड़ा अपडेट सामने आया है। पुलिस ने आरोपी भोला गुर्जर का शॉर्ट एनकाउंटर किया है। भोला गुर्जर के पैर में गोली लगी है। ये मुठभेड़ तिघरा थाना क्षेत्र में हुई है। बता दें कि आरोपी ट्रक से भागने की फिराक में था। भोला ने शिवाय की मां की आखों में मिर्च झोंकर अपहरण किया था।

read more: Nimrat Kaur in Mahakumbh : भगवा वस्त्र और गले में रुद्राक्ष.. महाकुंभ पहुंची एक्ट्रेस निमृत कौर, गंगा मैया को नमन कर लगाई पवित्र डुबकी 

बता दें कि पुलिस अधिकारियों का कहना है शिवाय अपहरणकांड में कई नए नाम सामने आए हैं। आरोपियों की भूमिका को समझने के लिए सबूत जुटाए जा रहे हैं। यह तो लगभग साफ हो चुका है कि शिवाय को अगवा करने में पेशेवर गैंग नहीं हैं। सनसनीखेज वारदात के पीछे की कहानी भी चौंकाने वाली सामने आएगी। इसलिए केस की जांच कर रही स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम से भी कहा गया है जल्दबाजी की जरूरत नहीं है। पहले सबूत जुटाओ फिर एक्शन लो।

 

 

1. ग्वालियर में शिवाय अपहरण कांड में क्या नया अपडेट आया है?

ग्वालियर में हुए शिवाय अपहरण कांड में आरोपी भोला गुर्जर का शॉर्ट एनकाउंटर हुआ है। पुलिस ने तिघरा थाना क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान उसे गिरफ्तार किया, जिसमें भोला के पैर में गोली लगी है।

2. भोला गुर्जर ने शिवाय का अपहरण कैसे किया था?

भोला गुर्जर ने शिवाय की मां की आंखों में मिर्च झोंक कर शिवाय का अपहरण किया था।

3. पुलिस के मुताबिक, शिवाय अपहरणकांड में कौन लोग शामिल हैं?

पुलिस के अनुसार, शिवाय के अपहरणकांड में कई नए नाम सामने आए हैं और आरोपियों की भूमिका को समझने के लिए सबूत जुटाए जा रहे हैं। जांच के दौरान यह भी पाया गया है कि यह वारदात पेशेवर गैंग द्वारा नहीं की गई थी।

4. शिवाय अपहरणकांड की जांच कौन कर रहा है?

शिवाय अपहरणकांड की जांच स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम (SIT) द्वारा की जा रही है। अधिकारियों ने SIT को मामले में जल्दबाजी करने से बचने की सलाह दी है और सभी सबूत जुटाने के बाद कार्रवाई करने को कहा है।