क्या ये ‘माफी’ काफी है ? ’23’ की झांकी बाकी है ! डिफॉल्टर किसानों की ब्याजमाफी का बड़ा दांव चलने जा रही BJP

BJP is going to make a big bet on interest waiver of defaulter farmers कांग्रेस सरकार में आई तो किसानों का कर्ज माफ करेगी... तो अब MP में किसान तय करेंगे कि कांग्रेस की कर्ज माफी की नीति बेहतर है.. या बीजेपी की तरफ से ब्याज माफी कर डिफॉल्टर किसानों को उबारने की योजना...

क्या ये ‘माफी’ काफी है ? ’23’ की झांकी बाकी है ! डिफॉल्टर किसानों की ब्याजमाफी का बड़ा दांव चलने जा रही BJP
Modified Date: June 8, 2023 / 12:05 am IST
Published Date: June 8, 2023 12:04 am IST

BJP is going to make a big bet on interest waiver of defaulter farmers भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर किसान सियासत के केंद्र में हैं… चुनाव पांच महीने बाद होने हैं…लिहाजा कांग्रेस-बीजेपी दोनों दल किसानों को रिझाने में पूरा जोर लगा रहे हैं… BJP डिफॉल्टर किसानों की ब्याजमाफी का बड़ा दांव चलने जा रही है.. और वहीं कमलनाथ ये ऐलान कर चुके हैं कि कांग्रेस सरकार में आई तो किसानों का कर्ज माफ करेगी… तो अब MP में किसान तय करेंगे कि कांग्रेस की कर्ज माफी की नीति बेहतर है.. या बीजेपी की तरफ से ब्याज माफी कर डिफॉल्टर किसानों को उबारने की योजना…

क्या ये ‘माफी’ काफी है ?
’23’ की झांकी बाकी है !

बयानों से साफ है कि मध्यप्रदेश की सियासत में किसान कितनी अहमियत रखता है… शिवराज सरकार ने चुनाव के छह महीने पहले किसानों को लेकर बड़ा दांव खेला है… कांग्रेस सरकार में कर्ज माफ़ी की आस में बैठे वो किसान जो डिफ़ॉल्टर हो गए थे.. ऐसे मूलधन और ब्याज मिलाकर दो लाख रुपए तक का ऋण लेने वाले 11 लाख 19 हजार किसानों का ब्याज शिवराज सरकार भरेगी…बीजेपी सरकार ने इस दांव को भुनाने के लिए प्लान तैयार कर लिया है.. 13 जून को राजगढ़ के मोहनखेड़ा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में CM शिवराज सिंह किसान ब्याजमाफी योजना की शुरुआत करेंगे। जिसमें जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों में किसानों के खाते में 2 हजार 123 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे.. अब मुद्दा किसानों का है.. तो अपनी-अपनी योजनाओं पर बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं में जुबानी जंग तेज हो गई है।

 ⁠

बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल किसानों के सहारे चुनावी वैतरणी पार लगाना चाहते हैं… 2018 में किसानों के कर्जमाफ़ी के मुद्दे पर चुनाव लड़ा गया था… 2023 में इसी मुद्दे पर एक बार फिर सियासी घमासान के पूरे आसार हैं.. क्योंकि 2018 में किसानों के इस मुद्दे ने चुनावी नतीजों पर प्रभाव डाला था.. इसीलिए कांग्रेस एक बार फिर सरकार आने पर किसान कर्जमाफ़ी की बात कर रही है.. तो बीजेपी सरकार ने किसानों की ब्याज माफ़ी का बड़ा दांव चल दिया है.. तो सवाल यही है कि.. कर्जमाफी और ब्याजमाफी की जंग में… किसान आखिर किसके संग में।

read more: गुरुवार को बन रहे इंद्र और ध्वज नाम के दो शुभ योग, इन 4 ​राशि वालों को होगा जबरदस्त फायदा

read more: छत्तीसगढ़ में शराबबंदी के मुद्दे पर लगातार सियासत! प्रदेश में शराबबंदी की नहीं.. नशाबंदी की जरूरत?


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com