‘बैठकें तो बहुत होती है पर….कांग्रेस का पूरी तरह सफाया’ कांग्रेस की बैठक पर भाजपा नेता ने कही ये बात
BJP Leader said on Congress Meeting, Meetings happen a lot but :'बैठकें तो बहुत होती है पर....कांग्रेस का पूरी तरह सफाया' कांग्रेस की बैठक पर
भोपाल। Congress Meeting : भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टी मीशन 2023 की तैयारी में जुट गई हैं। इसी कड़ी में आज भोपाल में कांग्रेस ने बड़ी बैठक बुलाई है। इस बैठक में कांग्रेस के दिग्गज नेता शामिल होंगे। साथ ही इस बैठक में विधायक, जिलाप्रभारी, जिलाध्यक्ष, मोर्चा, प्रकोष्ठों को भी बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि बैठक में अलग-अलग नेताओं को चुनावी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
ऐसा माना जा रहा है कि 2023 को लेकर इस बैठक में बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। साथ ही इसमें जमीनी स्तर पर बड़ी रणनीति बनाई जाएगी। 2023 विधानसभा का ब्लू प्रिंट तैयार होगा। संगठन के मजबूती पर कमलनाथ का फोकस रहेगा।
कांग्रेस की इस बैठक को लेकर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा है कि कांग्रेस की बैठकें तो बहुत होती है,पर जमींन पर कुछ हैं नहीं। इसके कुछ नहीं होता। बैठक में नेता आकर बैठ जाते है और फिर चले जाते है। भाजपा नेता और नगरीय मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि निकाय और पंचायत चुनाव में कांग्रेस का पूरी तरह सफाया हुआ है। नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में 86% BJP को सफलता मिली।

Facebook



