MLAs from other states will take charge of 230 seats in MP
MP BJP meeting in Delhi : भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की दिल्ली में आज बड़ी बैठक जारी है। यह बैठक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुलाई है। बता दें कि बीजेपी मुख्यालय में ये बैठक हो रही है। जिसमें साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हो रही है।
MP BJP meeting in Delhi : बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान, चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव समेत अन्य पदाधिकारी शामिल है।
इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी हैं। बीते दिनों भी दिल्ली में बीजेपी की बैठक हुई थी। साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री भी कई बार एमपी का दौरा कर चुके हैं। हाल ही में उन्होंने भोपाल और इसके कुछ दिन बाद इंदौर दौरे पर आए थे।