MLA Sarla Rawat Viral Video: होली के गानों पर थिरकते हुए नजर आई भाजपा विधायक, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

MLA Sarla Rawat Viral Video: बीजेपी की विधायक सरला रावत का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर धूम मचा रहा है।

  •  
  • Publish Date - March 8, 2025 / 12:30 PM IST,
    Updated On - March 8, 2025 / 12:33 PM IST

MLA Sarla Rawat Viral Video/ Image Credit: IBC24 X Handle

HIGHLIGHTS
  • बीजेपी विधायक सरला रावत का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर धूम मचा रहा है।
  • विधायक मथुरा वृंदावन गोवर्धन की परिक्रमा देने के लिए परिवार के साथ गई थी।
  • परिक्रमा के दौरान वहां डीजे पर होली के गाने बज रहे थे तभी विधायक भी उन गानों पर जमकर थिरकी।

मुरैना: MLA Sarla Rawat Viral Video: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले की सबलगढ़ से बीजेपी की विधायक सरला रावत का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर धूम मचा रहा है। विधायक मथुरा वृंदावन गोवर्धन की परिक्रमा देने के लिए परिवार के साथ गई थी। परिक्रमा के दौरान वहां डीजे पर होली के गाने बज रहे थे तभी विधायक भी उन गानों पर जमकर थिरकी।

यह भी पढ़ें: Ayodhya Special Train Bomb News: अयोध्या स्पेशल ट्रेन में बम की अफवाह से मचा हड़कंप, दो घंटे चली जांच, टॉयलेट में मिला संदिग्ध संदेश

वायरल हो रहा विधायक रावत का वीडियो

MLA Sarla Rawat Viral Video: बता दें कि, विधायक सरला रावत दो दिवसीय दौरे पर मथुरा वृंदावन तीर्थ स्थल में परिक्रमा देने और राधा रानी के दर्शन करने के लिए गई हुई थी। होली के गाने पर विधायक परिवार सहित जमकर नृत्य किया और परिवार के लोग भी उनके नृत्य में शामिल रहे। नृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।