Shahdol news : विरोधों में घिरी बीजेपी की विकास यात्रा, कई विधानसभा क्षेत्रों की जनता ने विधायकों को लिया आड़े हाथों

BJP's development journey surrounded by protests in shahdol : विधायकों को विकास यात्रा के दौरान सुननी पड़ी जनता की खरी-खोटी

  •  
  • Publish Date - February 17, 2023 / 08:05 PM IST,
    Updated On - February 17, 2023 / 08:06 PM IST

Protest against the development journey: शहडोल: बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। जिसको लेकर बीजेपी लगातार मध्य प्रदेश के हर जिले में विकास यात्रा कर रही है। ताकि मतदाताओं को अपनी तरफ रिझा सके। लेकिन लगता है ये तरकीब जनता को कुछ खास पसंद नहीं आई। बता दे कि आज मध्य प्रदेश के शहडोल में विकास यात्रा के दौरान ग्रामीणों ने विधायक को घेर लिया। जिसकी अलग-अलग तस्वीरें भी सामने आ रही हैं।

यह भी पढ़े : शेयर बाजार में तीन दिनों से जारी तेजी पर विराम, सेंसेक्स 317 अंक टूटा

विधायक को ग्रामीणों ने घेर लिया और खूब खरी-खोटी सुनाई

बता दें कि विकास यात्रा के दौरान जैतपुर क्षेत्र में विधायक को ग्रामीणों ने घेर लिया और खूब खरी-खोटी सुना डाली, जिसके बाद विधायक मनीषा सिंह चुपचाप वहां से निकल पड़ी और ग्रामीणों के सवाल का कोई जवाब भी नहीं दिया। ग्रामीणों का कहना है कि छह माह से मजदूरी भुगतान नहीं होने से वह काफी परेशान हैं, जिसके बाद उनके क्षेत्र में विकास यात्रा में शामिल हुई विधायक को उन्होंने रास्ते में ही रोक लिया और उनसे अपनी बात कही तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और चलते बने।

यह भी पढ़े : यूक्रेन युद्ध: सामान्य रूसी सैनिक के लिए पिछले 12 महीनों का क्या मतलब है

चुनाव के बाद पहली बार विकास यात्रा में दिखे विधायक

Protest against the development journey: वहीं, दूसरा मामला जयसिंहनगर विधायक जयसिंह मरावी को भी लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा है। जय सिंहनगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चुहिरा में ग्रामीणों ने भाजपा विधायक जयसिंह मरावी का विरोध किया है, गांव का विकास व रोजगार सहायक को हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने विकास यात्रा का विरोध किया, विरोध का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, ग्रामीणों ने कहा चुनाव के बाद आज पहली बार विकास यात्रा में विधायक दिखे हैं, विधायक समेत अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी उस दौरान मौजूद थे जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चुहिरा में ग्रामीणों ने विकास यात्रा को रोका लिया था।