4 people of the same family drown in Yamuna river
boat overturned in narmada river in Khandwa : खंडवा। मध्यप्रदेश के जिला खंडवा से बड़ी खबर सामने आई है। जहां नर्मदा नदी में नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया है। बता दें कि तीर्थ यात्रियों की नाव पलटी है। तेज आंधी तूफान के कारण नाव पलटी है। नाव में सवार 6 तीर्थ यात्री डूब चुके है। गोताखोर की टीम घटनास्थल पर मौके पर पहुंची। 4 यात्रियों को रेस्क्यू कर बचा लिया गया है। वहीं 1 यात्री की मौत और 1 की तलाश जारी है।