Rajgarh Crime News: संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव, अज्ञात आरोपियों ने की हत्या, परिजनों ने किया हंगामा

Rajgarh Crime News: राजगढ़ जिले में गिट्टी मशीन संचालक का शव संदिग्ध हालत में मिला है। मृतक की पहचान जीरापुर निवासी मकसूद के

  •  
  • Publish Date - June 21, 2025 / 08:50 AM IST,
    Updated On - June 21, 2025 / 10:37 AM IST

Rajgarh Crime News/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • राजगढ़ जिले में गिट्टी मशीन संचालक का शव संदिग्ध हालत में मिला है।
  • मृतक की पहचान जीरापुर निवासी मकसूद के रूप में हुई है।
  • मकसूद के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया।

राजगढ़: Rajgarh Crime News: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र के गादिया गांव में गिट्टी मशीन संचालक का शव संदिग्ध हालत में मिला है। मृतक की पहचान जीरापुर निवासी मकसूद के रूप में हुई है जो रात को क्रेसर से घर लौट रहा था। इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: Schools Closed for Five Days: बारिश ने बरपाया कहर.. 5 दिनों के लिए बंद कराये गये सभी स्कूल, IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया रेड अलर्ट

परिजनों ने किया हंगामा

Rajgarh Crime News:  सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नरसिंहगढ़ सिविल अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टरों ने भी मौके पर ही मौत की पुष्टि की। इस दर्दनाक घटना की खबर जैसे ही परिजनों को लगी अस्पताल में हड़कंप मच गया। परिजन इस बात पर हंगामा करने लगे कि मकसूद का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल राजगढ़ में न कराया जाए बल्कि नरसिंहगढ़ सिविल अस्पताल में ही कराया जाए।

यह भी पढ़ें: International Yoga Day 2025: सीएम डॉ मोहन यादव अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में हुए शामिल, लोगों के साथ किया योग

पुलिस ने शुरू की जांच

Rajgarh Crime News:  फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अज्ञात आरोपी फरार हैं और हत्या किन कारणों से की गई है। यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है मौके पर प्रशासनिक अमला मौजूद है और ग्रामीणों में इस वारदात को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है।