‘बेवफा थी इसलिए मार डाला’ सनकी प्रेमी ने प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, रिजॉर्ट में मिली लाश
संस्कारधानी जबलपुर से ऐसा वीडियो सामने आया है जिससे देखकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे! Boyfriend Killed Girlfriend due to She Cheat
The accused who killed the girl in Jabalpur Mekhla resort submitted a confession on Instagram
जबलपुर: Boyfriend Killed Girlfriend due to She Cheat संस्कारधानी जबलपुर से ऐसा वीडियो सामने आया है जिससे देखकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे। दरअसल जबलपुर के मेखला रिजॉर्ट के रुम नंबर 5 में एक युवती का शव मिला है, जिसे उसी के कथित प्रेमी ने धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतारा दिया।
Boyfriend Killed Girlfriend due to She Cheat इतना ही नहीं युवती पर हमला कर उसे लहुलुहान करने के बाद सनकी कातिल ने वीडियो भी बनाया, जिसमें वो युवती को बेवफा कह रहा है। साथ ही ये भी बता रहा है कि बेवफाई का अंजाम मौत होता है।

Facebook



