Drivers and conductors of 150 buses are on strike in Bhopal

Bus Drivers-Conductors Strike : राजधानी की ‘लाइफ लाइन’ पर लगा ब्रेक, 150 बसों के थमे पहिए, लोगों को करना पड़ रहा परेशानियों का सामना

Bus Drivers-Conductors Strike : भोपाल की 'लाइफ लाइन' कही जाने वाली लो फ्लोर बसों के पहिए थम गए हैं। इन बसों के ड्राइवर और कंडक्टर सड़कों पर

Edited By :   Modified Date:  June 15, 2024 / 10:05 AM IST, Published Date : June 15, 2024/10:05 am IST

भोपाल : Bus Drivers-Conductors Strike : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से इस वक्त की एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां भोपाल की ‘लाइफ लाइन’ कही जाने वाली लो फ्लोर बसों के पहिए थम गए हैं। इन बसों के ड्राइवर और कंडक्टर सड़कों पर उतर आए हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। अचानक से बसों का परिचालन बंद होने के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें : CM Yogi-Mohan Bhagwat Meeting : सीएम योगी आदित्यनाथ और संघ प्रमुख मोहन भागवत की मुलाकात आज, चुनाव के परिणामों समेत इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा 

इस वजह से नाराज है ड्राइवर-कंडक्टर

Bus Drivers-Conductors Strike :  मिली जानकारी के अनुसार, 150 लो फ्लोर बसों के ड्राइवर और कंडक्टर पीएफ राशि जमा न होने के कारण नाराज हो गए हैं और बस ऑपरेटर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। रूट नंबर 115 ,113, 116, 208 में एक भी बस नहीं चल रही है। बसों के नहीं चलने के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है। यात्री घंटो से बस का इंतजार कर रहे हैं। ड्राइवर और कंडेक्टर के पीएफ की राशि पिछले एक साल से जमा नहीं की गई है। इस मामले में बस ऑपरेटर को नोटिस जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें : School Chale Hum : 18 जून से शुरू होगा ‘स्कूल चलें हम’ अभियान, जनप्रतिनिधि करेंगे स्कूलों में बच्चों का स्वागत, CM यादव होंगे शामिल 

इन जगहों पर यात्रियों को करना पड़ रहा परेशानी का सामना

Bus Drivers-Conductors Strike :  बता दें कि, 150 बसों के पहिए थमने से गांधीनगर,अयोध्या बायपास, ईदगाह हिल्स से लेकर भोपाल एम्स, पुतलीघर,कोकता, लालघाटी, कोच फैक्ट्री से बैरागढ़, चीचली, आकृति इको सिटी, चिरायु हॉस्पिटल तक चलने वाली लो फ्लोर बसों के हजारों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp