Narmada River Overflowing: भारी बारिश से नर्मदा ने दिखाया रौद्र रूप, जल स्तर बढ़ने से डूबे पुल, अलर्ट मोड पर आया जिला प्रशासन

Narmada River Overflowing: भारी बारिश से नर्मदा ने दिखाया रौद्र रूप, जल स्तर बढ़ने से डूबे पुल, अलर्ट मोड पर आया जिला प्रशासन

  •  
  • Publish Date - July 9, 2025 / 11:06 AM IST,
    Updated On - July 9, 2025 / 12:34 PM IST

Narmada River Overflowing/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • जिले में 3 दिन से भारी बारिश जारी।
  • बारिश से उफान पर नर्मदा।
  • नर्मदापुरम में खतरे के निशान से मात्र 6 फीट नीचे।
  • बरगी बांध के 17 गेट खुलने के बाद तेजी से बढ़ा जलस्तर।

नर्मदापुरम/जबलपुर। Narmada River Overflowing:  प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से जगह-जगह जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है। वहीं भारी बारिश की वजह से जबलपुर में बरगी डैम का जलस्तर बढ़ने से 22 में से 17 गेट खुले गए। जिसे देखते हुए नर्मदापुरम तक तटीय क्षेत्र में अलर्ट जारी किया।

Read More: Brazil Highest Civilian Honour: जारी है सम्मान का सिलसिला.. प्रधानमंत्री मोदी ब्राजील के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित..

बता दें कि, नर्मदापुरम जिले में पिछले 3 दिनों से भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश की वजह से नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। वहीं  1578 क्यूसेक में पानी छोड़ा गया। जिसे देखते हुए नर्मदापुरम तक तटीय क्षेत्र में अलर्ट जारी किया। तो वहीं सेठानी घाट पर जलस्तर 958 फीट तक पहुंच गया है, जो खतरे के निशान से केवल 6 फीट नीचे है। जिसे देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट पर है और आवश्यक कदम उठा रहा है।

Read More: Tamilnadu Accident: दर्दनाक हादसा, ट्रेन की चपेट में आई रेलवे ट्रैक पार कर रही स्कूल वैन, हादसे में भाई-बहन समेत तीन विद्यार्थियों की मौत

Narmada River Overflowing:  वहीं नर्मदा नदी के उफान पर रहने की वजह से जबलुर में झांसी घाट पुल डूब गया है और जबलपुर-नरसिंहपुर मार्ग बंद हो गया है। बरगी बांध के 17 गेट खुलने के बाद जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। बरगी बांध के गेट खुलने के बाद निचले इलाकों में अब नर्मदा का रौद्र रूप देखने मिल रहा है जिसमें खासकर जबलपुर के आसपास नर्मदा के तटीय क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया गया है।