Road Accident In Khargone: भीषण सड़क हादसे में भाई बहन की मौत, गुस्साए लोगों ने जाम किया नेशनल हाईवे
Road Accident In Khargone: खरगोन जिले में सड़क हादसे में भाई बहन की मौकर पर मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची
Road Accident In Khargone/ Image Credit: IBC24
- खरगोन जिले में सड़क हादसे में भाई बहन की मौकर पर मौत हो गई।
- हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
- सड़क हादसे में मारे जानें वाले दोनों भाई बहन भगवानपुरा थाना क्षेत्र के धुलकोट के निवासी है।
खरगोन : Road Accident In Khargone: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के गोगावा थाने के बिलाली के पास खंडवा बड़ोदरा नेशनल हाइवे पर बीती देर रात्रि को अज्ञात वाहन ने एक बाईक को टक्कर मार दी। इस हादसे में भाई बहन की मौकर पर मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ग्रामीणों ने जाम किया नेशनल हाइवे
Road Accident In Khargone: सड़क हादसे में मारे जानें वाले दोनों भाई बहन भगवानपुरा थाना क्षेत्र के धुलकोट के निवासी है। इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ गया और उन्होंने करीब आधा घंटा नेशनल हाईवे पर जाम लगा कर रखा। इस घटना के बाद से मृतकों के परिजनों समेत पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। मिली जानकारी के अनुसार, घटना की सूचना मिलने पर गोगावा थाना प्रभारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।

Facebook



