MLA Rambai Singh Dance
This browser does not support the video element.
MLA Rambai Singh Dance : दमोह – हमेशा से अपने अलग अंदाज में मशहूर रहने वाली पथरिया बहुजन समाज पार्टी विधायक रामबाई सिंह परिहार का शुक्रवार को फिर एक नया अंदाज देखने को मिला। जहां शुक्रवार को पथरिया विधानसभा क्षेत्र की बटियागढ़ तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम मगरोन पहुंची विधायक ने मंच के माध्यम से जमकर दिवाली गीत गाये। वहीं इस दौरान विधायक ने महिलाओं के साथ गाते हुए थिरकती भी नजर आई।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
read more : रोजगार दिलाने सरकार की अच्छी पहल, एक साथ युवाओं को दिया लगभग 10 करोड़ रुपए का लोन
MLA Rambai Singh Dance : बता दें कि वीडियो पथरिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मगरोंन का बताया जा रहा है। जहां हर वर्ष अनुसार देव उठनी एकादसी को कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। जिसमें शामिल होने पथरिया विधायक रामबाई सिंह परिहार भी पहुंची। इस दौरान दिवाली गीतों में मदमस्त होकर विधायक रामबाई सिंह मंच पर जा पहुँची ओर मंच से माइक पकड़कर दिवाली गीत गाये। उस के बाद विधायक महिलाओं के बीच पहुंची और दिवाली गीत गाकर जमकार नाची। वहीं इस विधायक के नाचने का वीडियो बनाकर लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए चले कि सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं।