Bulldozer Action In Bhopal: TIT कॉलेज में छात्राओं के शोषण के आरोपियों के ठिकानों पर चला बुलडोजर, प्रशासन ने अवैध निर्माण को किया जमींदोज

Bulldozer Action In Bhopal: टीआईटी कॉलेज में छात्राओं से दुष्कर्म, लव जिहाद और ब्लैकमेलिंग मामले के आरोपियों के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई की

  • Reported By: Vivek Pataiya

    ,
  •  
  • Publish Date - September 13, 2025 / 12:08 PM IST,
    Updated On - September 13, 2025 / 12:10 PM IST

Bulldozer Action In Bhopal/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • TIT कॉलेज में छात्राओं के शोषण के आरोपियों के खिलाफ प्रशासन ने की कार्रवाई।
  • आरोपियों के ठिकानों पर प्रशासन ने चलाया बुलडोजर।
  • आरोपी साद और साहिल के घरों पर बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को जमींदोज किया।

भोपाल: Bulldozer Action In Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में टीआईटी कॉलेज में छात्राओं से दुष्कर्म, लव जिहाद और ब्लैकमेलिंग के गंभीर मामले के आरोपियों के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई की है। आज यानी शनिवार सुबह आरोपियों के ठिकानों पर बुलडोजर चलाया गया। प्रशासन की तरफ से आरोपी साद और साहिल के घरों पर बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को जमींदोज किया।

आपको बता दें कि, आरोपियों पर आरोप है कि उन्होंने टीआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज की हिंदू लड़कियों को टारगेट कर दोस्ती की, फिर उनके साथ दुष्कर्म और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया। इस पूरे ऑपरेशन के दौरान इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति न बने।

यह भी पढ़ें: Naxalite Top Leader Surrender: एक करोड़ की इनामी नक्सली CC मेंबर सुजाथा ने किया आत्मसमर्पण.. दो दिन के भीतर माओवादी संगठन को दूसरा बड़ा झटका

आरोपियों के ठिकानों पर चला बुलडोजर

Bulldozer Action In Bhopal: यह पूरी कार्रवाई गोविंदपुरा एसडीएम रवि श्रीवास्तव और तहसीलदार के नेतृत्व में की गई। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार प्रशासन ने नोटिस और कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही यह कदम उठाया। प्रशासन की टीम ने अशोका गार्डन स्थित अर्जुन नगर इलाके में शनिवार सुबह से ही कार्रवाई शुरू कर दी थी। इसके बाद कोकता क्षेत्र में भी बुलडोजर कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें: UP News: मायावती की साधु-संतों को सलाह, कहा – भीमराव आंबेडकर पर टिप्पणी न करें 

तीसरे आरोपी के घर नहीं की गई कार्रवाई

Bulldozer Action In Bhopal: वहीं मामले में तीसरे आरोपी फरहान के घर पर भी बुलडोजर कार्रवाई की तैयारी थी, लेकिन कोर्ट से स्टे मिले होने के कारण कार्रवाई नहीं की गई। कोर्ट का फैसला आने के बाद फरहान के ठिकानों पर भी बुलडोजर चलाया जा सकता है। इस बीच स्थानीय प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए था और पुलिस बल तैनात किया गया था।

TIT कॉलेज से जुड़ा मामला क्या है?

TIT कॉलेज से जुड़े मामले में आरोप है कि कुछ आरोपियों ने हिंदू छात्राओं से दोस्ती कर दुष्कर्म किया, अश्लील वीडियो बनाए और ब्लैकमेल किया।

TIT कॉलेज मामले में आरोपियों के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई?

आरोपियों साद और साहिल के अवैध निर्माण पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर उन्हें जमींदोज कर दिया।

TIT कॉलेज मामले में तीसरे आरोपी पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई?

तीसरे आरोपी फरहान के घर पर कोर्ट से स्टे मिल जाने के कारण बुलडोजर कार्रवाई नहीं हो सकी।

TIT कॉलेज मामले में प्रशासन ने कार्रवाई कैसे की?

प्रशासन ने सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन और नोटिस की कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बुलडोजर कार्रवाई की।

TIT कॉलेज मामले में कार्रवाई के दौरान सुरक्षा का क्या इंतजाम था?

बुलडोजर कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।