MP Weather news: प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, झमाझम बारिश से नाले उफान पर, कई गांवों का हुआ आवागमन बाधित

झमाझम बारिश से नाले उफान पर, कई गांवों का हुआ आवागमन बाधित Due to heavy rains in Madiyado area, Amjhir village's drain is in spate, traffic disrupted

  •  
  • Publish Date - May 28, 2023 / 05:17 PM IST,
    Updated On - May 28, 2023 / 05:24 PM IST

The drain of Amjhir village is in spate due to heavy rains हटा। रविवार दोपहर से हटा ब्लाक के मड़ियादो सहित आदिवासी अंचल में हुई बेमौषम भारी वारिस से क्षेत्र के नाले उफान पर रहे। अमझिर गांव का नाला उफान पर होने से मड़ियादो से रजपुरा पहुंच मार्ग पर यातायात बाधित हो गया। यहां नाले का पानी उफान पर पुलिया के ऊपर से निकल रहा है, जिससे आवागमन बाधित हुआ है। आसपास के कई इलाकों में भी भारी बारिश  का क्रम जारी है। हालांकि इस बारिश से लोगों को उमस और गर्मी से राहत जरूर मिली, लेकिन बेमौसम हुई बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है।

Read More: बंद पड़ी खदान में अवैध उत्खनन करना पड़ा भारी, दर्दनाक हादसे का शिकार हुई दो महिलाएं 

बता दे कि वर्तमान में एक साथ 5 सिस्टम एक्टिव है, जिससे प्रदेशभर में बारिश की संभावनाएं बनी हुई है। एमपी मौसम विभाग की मानें तो 28-29 मई को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जो जून के पहले सप्ताह तक एक्टिव रह सकता है, जिसके प्रभाव से आंधी-बारिश से होगी।

Read More: ताबड़तोड़ फायरिंग की आवाज से गूंजा चंबल अंचल, मामूली सी बात पर दो पक्षों में हुआ विवाद 

आज रविवार को भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल, शहडोल, सागर, शाजापुर, मंदसौर, नीमच सहित कई जिलों में गरज चमक के साथ अच्छी बारिश होने की संभावना भी जताई गई है, हालांकि जून माह में गर्मी पड़ने की पूरी संभावना है, वहीं मानसून भी कुछ देरी से दस्तक देगा। IBC24 से नरेश मिश्रा की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें