Bus Accident In Sagar : यात्रियों से भरी बस ने खड़े कंटेनर को मारी टक्कर, एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल, कई गंभीर
Bus Accident In Sagar : मध्य प्रदेश के सागर जिले के महाराजपुर थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे 44 पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया।
Image Credit : File Photo
शिवम दत्त शर्मा की रिपोर्ट…
सागर : Bus Accident In Sagar : मध्य प्रदेश के सागर जिले के महाराजपुर थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे 44 पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक यात्री बस ने खड़े कंटेनर मे टक्कर मार दी। हादसे मे एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए है। जहां घायलों को 108 एंबुलेंस और डायल हंड्रेड की मदद से देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
ऐसे हुआ हादसा
Bus Accident In Sagar : मिली जानकारी के अनुसार, कि महाराजपुर थाना के ग्राम सगरा के पास सागर से नरसिंहपुर की तरफ जा रही बरकोटी ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 15 पीए 0225 ने खड़े कंटेनर मे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का एक हिस्सा बुरी तरह छतिग्रस्त हुआ है। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने यात्रियों को बस से बाहर निकाला। जहां डायल हंड्रेड और 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को देवरी अस्पताल मे इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां से गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रिफर किया गया है। बस मे सवार नारायण साहू ने बताया कि, हादसा कैसे हुआ पता नहीं एक दम जोर का झटका लगा था और देखा कि बस ने खडे कंटेनर मे टक्कर मार दी।

Facebook



