Sagar Bus Accident: सागर में निवार घाटी पर पलटी बस, 4 की मौके पर हुई मौत

बस इंदौर से छतरपुर जा रही थी। घायलों का सागर जिला अस्पताल में इलाज जारी है, मौके पर राहत बचाव टीम पहुंची है।

  •  
  • Publish Date - February 18, 2023 / 10:59 AM IST,
    Updated On - February 18, 2023 / 01:48 PM IST

mejor accident in pakistan

4 killed in bus accident in sagar

सागर। निवार घाटी पर बस पलटने से 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई है। घटना में 16 से अधिक यात्री घायल हैं, बस इंदौर से छतरपुर जा रही थी। घायलों का सागर जिला अस्पताल में इलाज जारी है, मौके पर राहत बचाव टीम पहुंची है।

read more: निर्वाचन आयोग के फैसले के बाद आगे की राह पर चर्चा को उद्धव ने पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई

बता दें कि इस हादसे के कारण बस में सवार 4 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, 16 गम्भीर रूप से घायल है जबकि 35 से अधिक यात्रियों को चोटों आई हैं। इस घटना की सूचना मिलते ही शाहगढ़ और छानबीला की पुलिस मौके पर पहुंची और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया। फ़िलहाल घायलों का इलाज जारी है।

read more:  महाशिवरात्रि पर महादेव रहेंगे मेहरबान, इन राशियों का होगा भाग्योदय, होने जा रहे कई परिवर्तन

घटना की सूचना मिलते ही सागर कलेक्टर दीपक रय और एसपी तरुण नायक सहित प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और राहत बचाव का काम शुरू किया,घायलों को शाहगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। तो वही कुछ यात्रियों को गंभीर चोट आने पर उन्हें सागर रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोल्डन ट्रैवल्स की बस क्रमांक एमपी 16 पी 1286 इंदौर से छतरपुर जा रही थी तभी छनबीला थाना क्षेत्र के निवार घाट पर मुड़ते समय पलट गई।