Love Jihad News Latest: शुक्र-चंद्रमा के विशेष योग से लड़कियां होती हैं लव जिहाद का शिकार, ज्योतिषाचार्य ने किया रिसर्च / Image: Symbolic
भोपाल/हटा। Love Jihad in MP: मध्यप्रदेश में लगातार कोशिशों के बाद लव जिहाद और धर्मांतरण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है। अलग-अलग जिलों से लगातार इस प्रकार के मामले सामने आ रहे हैं। पुलिस इन लोगों पर कार्रवाई भी कर रही है, लेकिन इस तरह के कृत्य करने वाले अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। इस बीच अब राजधानी भोपाल और हटा से लव जिहाद का मामला सामने आया है।
Love Jihad in MP: मिली जानकारी के अनुसार भोपाल के कमला नगर थाना इलाके में धर्म विशेष का युवक हिंदू बनकर तालाकशुदा महिला को पहले तो अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। उसके साथ रेप जैसे घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। महिला को जब पता चला कि युलक हिंदू नहीं, मुस्लिम है तो उसकी पैरों तले की जमीन खिसक गई। महिला ने जब इस विरोध जताया को धर्म परिवर्तन का दवाब बनाया। इतना ही नहीं अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। महिला ने इसकी शिकायत कमला नगर थाना की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
भोपाल की तरह लव जिहाद का मामला हटा से भी सामने आया है। यहां एक धर्म विशेष का युवक एक युवती के साथ होटल पहुंचा था। बजरंग दल और हिन्दू संगठनों के लोगों ने दोनों को पकड़ लिया और जमकर हंगामा किया। हटा थाना पुलिस मौके पर पहुंच हुई है।