Jashpur news: युवा भाजपा नेता सुभाष चंद्र गुप्ता ने भूपेश बघेल की पोस्ट पर किया अभद्र कमेंट, कांग्रेस नेताओं ने की एफआईआर दर्ज करने की मांग

jashpur news: दरअसल पूरा मामला झीरम घाटी के शहीद को नमन करते हुए भूपेश बघेल द्वारा फेसबुक पर किए गए पोस्ट से जुड़ा है, भाजपा नेता सुभाष चंद्र गुप्ता ने इस पोस्ट पर आपत्तिजनक और गाली गलौज भरा कमेंट किया

HIGHLIGHTS
  • पोस्ट पर आपत्तिजनक और गाली गलौज भरा कमेंट
  • भाजपा के युवा नेता सुभाष चंद्र गुप्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग
  • भूपेश बघेल द्वारा फेसबुक पर किए गए पोस्ट से जुड़ा मामला

जशपुर: jashpur news, भाजपा के युवा नेता सुभाष चंद्र गुप्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर कुनकुरी कांग्रेस के पूर्व विधायक यू डी मिंज, नगर पंचायत अध्यक्ष विनयशील गुप्ता, जिला अध्यक्ष मनोज सागर यादव समेत कई कांग्रेसी नेता कुनकुरी थाना पहुंचे ।

read more: High Courts new Chief Justice: मध्य प्रदेश समेत देश के 5 हाईकोर्ट को मिलेंगे नए मुख्य न्यायाधीश, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की सिफारिश

दरअसल पूरा मामला झीरम घाटी के शहीद को नमन करते हुए भूपेश बघेल द्वारा फेसबुक पर किए गए पोस्ट से जुड़ा है, भाजपा नेता सुभाष चंद्र गुप्ता ने इस पोस्ट पर आपत्तिजनक और गाली गलौज भरा कमेंट किया। वहीं कांग्रेस नेताओं ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कुनकुरी थाना प्रभारी को लिखित शिकायत सौंपी है एवं कार्यवाही की मांग की है।

read more: Indore Rape Case: मोहसिन खान के खिलाफ पांचवीं एफआईआर दर्ज, नाबालिग को 15 दिनों बंधक बनाकर किया दुष्कर्म, गर्म प्रेस से दागने का भी आरोप 

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि शहीदों के प्रति सम्मान और संवेदनशीलता पर इस तरह अभद्र कमेंट निंदनीय है । कुनकुरी पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया है । वहीं कार्यवाही न करने पर कांग्रेसी द्वारा उग्र आंदोलन की भी बात कही जा रही है ।