Reported By: priyal jindal
,जशपुर: jashpur news, भाजपा के युवा नेता सुभाष चंद्र गुप्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर कुनकुरी कांग्रेस के पूर्व विधायक यू डी मिंज, नगर पंचायत अध्यक्ष विनयशील गुप्ता, जिला अध्यक्ष मनोज सागर यादव समेत कई कांग्रेसी नेता कुनकुरी थाना पहुंचे ।
दरअसल पूरा मामला झीरम घाटी के शहीद को नमन करते हुए भूपेश बघेल द्वारा फेसबुक पर किए गए पोस्ट से जुड़ा है, भाजपा नेता सुभाष चंद्र गुप्ता ने इस पोस्ट पर आपत्तिजनक और गाली गलौज भरा कमेंट किया। वहीं कांग्रेस नेताओं ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कुनकुरी थाना प्रभारी को लिखित शिकायत सौंपी है एवं कार्यवाही की मांग की है।
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि शहीदों के प्रति सम्मान और संवेदनशीलता पर इस तरह अभद्र कमेंट निंदनीय है । कुनकुरी पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया है । वहीं कार्यवाही न करने पर कांग्रेसी द्वारा उग्र आंदोलन की भी बात कही जा रही है ।