DEO cancelled promotion order
गुनाः Case registered against Christ School मध्यप्रदेश के गुना में स्थित क्राइस्ट स्कूल में भारत माता की जय बोलने पर एक छात्र को प्रबंधन ने क्लास से बाहर कर दिया। इस मामले को लेकर पालकों ने आज स्कूल के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। वहीं अब इस मामले पर एफआईआर भी दर्ज हो गई है। गुना सिटी कोतवाली पुलिस ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Case registered against Christ School वहीं इसे लेकर मध्यप्रदेश के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि प्रेयर के बाद भारत माता की जय बुलवाना अनिवार्य है। भारत माता की जय बोलना नैतिक अधिकार है। कृत्य के लिए स्कूल की निंदा करता हूं। इसे लेकर मैने कलेक्टर को जांच के लिए निर्देश दिया है।
इस मामले को लेकर कांग्रेस ने भी कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस कांग्रेस प्रवक्ता अजीत भदौरिया ने कहा कि हमारी पार्टी ऐसी विचारधारा का समर्थन नहीं करती है। स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।