भोपालः MP News बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की प्रचंड जीत के बाद NDA और बीजेपी शासित राज्यों में जश्न का माहौल है। ढोल-नगाड़ों, आतिशबाजी के साथ NDA के नेता खुशियां मना रहे हैं। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बीजेपी कार्यालय़ में बीजेपी नेताओं ने खूब जश्न मनाया। ढोल-नगाड़े की थाप पर जमकर थिरके, एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाई। इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, पूर्व अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री प्रहलाद पटेल, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा समेत बीजेपी के दिग्गज नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। बीजेपी ने जहां NDA की जीत का श्रेय पीएम मोदी को दिया। वहीं बिहार जीत के लिए सीएम मोहन के सिर पर भी जीत का सेहरा बांधा और दावा किया कि- ये तेजस्वी के जातीय ध्रुवीकरण के खिलाफ सीएम मोहन के समरसता मंत्र और राष्ट्रवाद की जीत है।
MP News बीजेपी ने जहां बिहार विजय का श्रेय पीएम मोदी और सीएम मोहन को दिया और उनकी देशभर में स्वीकार्यता का दावा किया तो कांग्रेस ने महागठबंधन की हार का ठीकरा SIR पर फोड़ा और सीएम मोहन के जादू को नजरअंदाज किया।
कुलमिलाकर बिहार में NDA की बंपर जीत के बाद बीजेपी में खुशियों की सुनामी छाई है तो बीजेपी सीएम मोहन की बिहार की 26 सीटों में चुनावी सभाओं के जरिए उन्हें जीत का क्रेडिट दे रही है। ऐसे में सवाल ये है कि क्या सीएम मोहन मिशन बिहार में खरे उतरे? क्या बिहार और यूपी की यादव राजनीति को साधने के लिए भी उन्हें सीएम बनाया गया है और सवाल ये भी कि क्या सीएम मोहन ‘यादव वोटर्स’ को बीजेपी का राष्ट्रवाद और समरसता वाला मंत्र पढ़ाने में सफल हुए हैं?