Maha Kumbh Stampede: महाकुंभ भगदड़ में छतरपुर जिले की महिला की मौत, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान
महाकुंभ भगदड़ में छतरपुर जिले की महिला की मौत, Chhatarpur District Woman Dies in Maha Kumbh Stampede
MP Cabinet Meeting/ Image Credit: MPDPR
- छतरपुर जिले की हुकुमबाई लोधी की महाकुंभ भगदड़ में हुई मौत
- सीएम डॉ. मोहन यादव ने जताया दुख
- सीएम डॉ. मोहन यादव ने दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता किया ऐलान
भोपाल : Maha Kumbh Stampede मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को प्रयागराज महाकुंभ में संगम तट पर हुई दुर्घटना में मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले की हुकुमबाई लोधी सहित अनेक श्रद्धालुओं के असमय काल-कवलित होने पर गहन दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह दुर्घटना हृदय विदारक है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मां गंगा से दिवंगतों की पुण्य आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की करबद्ध प्रार्थना की है।
Maha Kumbh Stampede मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मृतका के परिजन को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से 2 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। जिला प्रशासन छतरपुर द्वारा भी नियमानुसार शोकाकुल परिवार की हर संभव मदद की जा रही है। उन्होंने बताया कि उत्तरप्रदेश सरकार से समन्वय कर पार्थिव देह को एम्बुलेंस के माध्यम से मृतका के गृहग्राम लाया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर दिए संदेश में बताया कि प्रयागराज महाकुंभ में मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं को दुर्घटनाग्रस्त होने पर उनकी तत्काल सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 0755-2708055 एवं 0755-2708059 (वल्लभ भवन, सिचुएशन रूम, भोपाल) स्थापित कर दिया गया है। जरूरतमंद व्यक्ति किसी भी समय इन नंबरों पर कॉल करके वांछित सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि 29 जनवरी की अलसुबह प्रयागराज में अत्यधिक भीड़ के कारण हुई आपाधापी में छतरपुर जिले के ग्राम सुनवाहा, थाना बक्सवाहा निवासी हुकुमबाई लोधी पत्नी स्व. रमेश लोधी की असामयिक मृत्यु हो गई। मृतका अपने परिजन और ग्रामवासियों के साथ प्रयागराज महाकुंभ गई थीं। दिनांक 28 एवं 29 जनवरी की दरमियानी रात करीब डेढ़ से दो बजे के दौरान संगम रामघाट पर अत्यधिक भीड़ में गिर जाने व धमच लग जाने से उसकी मृत्यु हो गई। कलेक्टर छतरपुर पार्थ जैसवाल द्वारा मृतका के परिजन को अंत्येष्टि सहायता के रूप में 5 हजार रूपए तथा मृतका का परिवार बीपीएल कार्डधारक होने के कारण उन्हें राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना में मृत्यु सहायता के रूप में 20 हजार रूपए भी प्रदान किए जा रहे हैं।

Facebook



