Chhatarpur news: फलाहारी करने से गर्भवती महिलाओं सहित बिगड़ी 15 लोगों की तबीयत, एक ही परिवार के 5 लोग गंभीर

फलाहारी करने से गर्भवती महिलाओं सहित बिगड़ी 15 लोगों की तबीयत, एक ही परिवार के 5 लोग गंभीर 15 people including pregnant women fell ill after eating fruit

  •  
  • Publish Date - March 23, 2023 / 02:51 PM IST,
    Updated On - March 23, 2023 / 05:08 PM IST

15 people including pregnant women fell ill after eating fruit: छतरपुर। जिले के बड़ामलहरा क्षेत्र में नवरात्र के पहले दिन व्रत के दौरान कौड़ी या सिंघाड़े का खराब आटा खाने से बच्चों, महिलाएं समेत अलग-अलग परिवारों के 15 लोग बीमार पड़े। जिनमें एक गर्भवती महिला भी शामिल है। सभी मरीजों ने एक ही दुकान से खरीदे गए कौड़ी के आटे का सेवन किया था। रात में सभी को उल्टी और चक्कर की शिकायत के बाद नजदीकी स्वास्थ केंद्र लाया गया। सभी मरीजों की की हालात बिगड़ते देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल छतरपुर रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

Read more: गरीबों के हक का चावल डकार रहे समिति प्रबंधक और सेल्समैन..! वीडियो वायरल होने से खाद्य विभाग में मचा हड़कंप 

इस मामले में प्रशासन ने गंभीरता दिखाते हुए उक्त क्षेत्र में मुनादी और अनाउंसमेंट करवाया की कोई भी व्यक्ति व्रत के दौरान कौड़ी के आटे का सेवन ना करें। तहसीलदार अभिनव शर्मा खुद मरीजों से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे और उनका हालचाल जाना। बुधवार की नव दुर्गा के पहले दिन एक ही परिवार 5 लोगों ने व्रत रखा था, जिसमें कौड़ी का आटा खाने से परिवार के बच्चे सहित सभी बीमार हो गए। जिन्हे बड़ामलहरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ले जाया गया था।

Read more: कांग्रेस जिलाध्यक्ष के बिगड़े बोल, पूर्व विधायक को बताया हराम की कमाई खाने वाला नेता, बोले- उनको तो टैक्सी वाले भी नहीं बिठाते 

हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। बड़ामलहरा की किसी दुकान से परिवार के एक सदस्य ने कौड़ी का आटा खरीदा था। पूनम शर्मा गर्भवती है जिसे प्रसूति वार्ड में भर्ती किया है। परिजनों का कहना है कि व्रत में कुछ खाया नहीं था जब कौड़ी का आटा बनाकर खाया तो उसके बाद सभी तबियत बिगड़ गई। करीब डेढ़ बजे की बात है। कौड़ी का आटा खाने से परिवार के सभी सदस्यों को उल्टी होने लगी है। बताया जा रहा है कि सभी लोगों ने एक ही दुकान से कौड़ी का आंटा लेकर उपयोग में लिया था। – IBC24 से अभिषेक सिंह सेंगर की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें