Congress In Chhatarpur Case: दलित युवक की हत्या के बाद पीड़ित के घर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, सरकार पर निशाना साधते हुए लगाए ये गंभीर आरोप

Congress In Chhatarpur Case: दलित युवक की हत्या के बाद पीड़ित के घर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, सरकार पर निशाना साधते हुए लगाए ये गंभीर आरोप

  •  
  • Publish Date - June 25, 2025 / 03:41 PM IST,
    Updated On - June 25, 2025 / 03:49 PM IST

Congress In Chhatarpur Case/ Image Credit: MP Congress X Handle

HIGHLIGHTS
  • दलित युवक की हत्या के बाद पीड़ित परिवार से मिले जीतू पटवारी।
  • सरकार पर लगाएं गंभीर आरोप।
  • परिजनों से भेंट कर उन्हें न्याय की हर लड़ाई में साथ देने का आश्वासन दिया।

छतरपुर। Congress In Chhatarpur Case: मध्यप्रदेश के छतरपुर में बीते दिनों राशन की मांग को लेकर एक दलित युवक की हत्या कर दी गई थी। मामले में बताया गया था कि, मृतक पंकज शासकीय राशन दुकान बिलहरी से अपना राशन लेने गया था । वहीं राशन मांगने पर पंकज और दुकान मालिक के बीच विवाद हो गया था जिसके बाद दलित युवक को ब्राह्मण युवकों ने गोली मार दी थी। वहीं अब इस मामले ने अब राजनीतिक तुल पकड़ लिया है। जिसे लेकर कांग्रेस की ओर से एक बयान सामने आया है।

Read More: Shubhanshu Shukla Axiom 4 Mission: राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को दी बधाई और शुभकामनायें.. बने ISS पर जाने वाले पहले भारतीय

दरअसल, मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी मृतक ओंकार अहिरवार के परिजनों से मुलाकात करने देवरी चौधरी गांव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि, मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के बिलहरी (नौगांव) में एक दलित युवक, पंकज प्रजापति की बेरहमी से हत्या कर दी गई सिर्फ इसलिए क्योंकि उसने राशन माँगने की हिम्मत की। इस जघन्य हत्या का आरोप भाजपा और आरएसएस से जुड़े नेता प्रवीण पटेरिया पर लगा है।

Read More: SBI Bank Share Price: SBI शेयर में तेजी, एक्सपर्ट बोले- तुरंत खरीदो, छप्परफाड़ रिटर्न पाने का यह बेहतरीन मौका है!… 

Congress In Chhatarpur Case: इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, प्रदेश में लगातार बढ़ती “सरकारी हत्याओं” ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस चिंताजनक स्थिति का संज्ञान आदरणीय राहुल गांधी जी ने भी लिया है। कांग्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर ट्वीट कर कहा कि, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी जी ने स्व. पंकज प्रजापति के परिजनों से भेंट कर उन्हें न्याय की हर लड़ाई में साथ देने का आश्वासन दिया। इस दौरान पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा जी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति जी एवं सभी स्थानीय नेतागण उपस्थित थे।

 

छतरपुर में दलित युवक की हत्या के बाद कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पीड़ित परिवार से मिले, इस मुलाकात का क्या उद्देश्य था?

कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मृतक पंकज प्रजापति के परिवार से न्याय की लड़ाई में साथ देने का आश्वासन दिया और घटना को "सरकारी हत्या" बताया।

दलित युवक की हत्या के बाद कांग्रेस ने क्या मांग की है?

कांग्रेस ने निष्पक्ष जांच, आरोपियों की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है।

क्या राहुल गांधी ने भी इस मामले को संज्ञान में लिया है?

जी हां, जीतू पटवारी के अनुसार राहुल गांधी ने इस चिंताजनक घटना पर संज्ञान लिया है।

क्या हत्या के आरोपियों का संबंध किसी राजनीतिक दल से है?

जीतू पटवारी  ने आरोप लगाते हुए कहा कि हत्या का आरोप भाजपा और आरएसएस से जुड़े प्रवीण पटेरिया पर है।