छतरपुर : Chhatarpur Crime News, मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में दो अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने शुक्रवार को एक एटीएम में पैसे डालने जा रहे नकदी वाहन से 61 लाख रुपये लूट लिए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
Chhatarpur Crime News, लवकुश नगर के उपविभागीय पुलिस अधिकारी नवीन दुबे ने यहां संवाददाताओं को बताया कि नकदी ले जा रहे मनीष कुमार ने पुलिस को बताया कि वह और उसका सहकर्मी वाहन से सरबाई के एक एटीएम में नकदी डालने जा रहे थे तभी मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने गौरी थानाक्षेत्र में सिंचहरी तिराहे के पास उन्हें रोक लिया और बंदूक दिखाकर 61,17,100 रुपये लेकर फरार हो गए।
Chhatarpur Crime News, उन्होंने कहा कि दोनों एक निजी एजेंसी के लिए काम करते थे और महोबा से नकदी ले जा रहे थे।
दुबे ने कहा, ‘‘मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने उन्हें सिंचहरी तिराहे के पास एक संकरी सड़क पर रोका, उन्हें देसी कट्टा दिखाकर धमकाया और नकदी लेकर फरार हो गए।’’ एसडीओपी ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए तलाश शुरू कर दी गई है।