Chhatarpur Crime News: छतरपुर में दिन दहाड़े बंदूक की नोक पर 61 लाख की लूट, एटीएम में पैसे डालने जा रहे वाहन बना निशाना

Chhatarpur Crime News: एसडीओपी ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए तलाश शुरू कर दी गई है।

  •  
  • Publish Date - August 15, 2025 / 08:39 PM IST,
    Updated On - August 15, 2025 / 08:55 PM IST
HIGHLIGHTS
  • मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने दिया घटना को अंजाम
  • देसी कट्टा दिखाकर धमकाया और नकदी लेकर फरार

छतरपुर : Chhatarpur Crime News, मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में दो अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने शुक्रवार को एक एटीएम में पैसे डालने जा रहे नकदी वाहन से 61 लाख रुपये लूट लिए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने दिया घटना को अंजाम

Chhatarpur Crime News, लवकुश नगर के उपविभागीय पुलिस अधिकारी नवीन दुबे ने यहां संवाददाताओं को बताया कि नकदी ले जा रहे मनीष कुमार ने पुलिस को बताया कि वह और उसका सहकर्मी वाहन से सरबाई के एक एटीएम में नकदी डालने जा रहे थे तभी मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने गौरी थानाक्षेत्र में सिंचहरी तिराहे के पास उन्हें रोक लिया और बंदूक दिखाकर 61,17,100 रुपये लेकर फरार हो गए।

Chhatarpur Crime News, उन्होंने कहा कि दोनों एक निजी एजेंसी के लिए काम करते थे और महोबा से नकदी ले जा रहे थे।

देसी कट्टा दिखाकर धमकाया और नकदी लेकर फरार

दुबे ने कहा, ‘‘मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने उन्हें सिंचहरी तिराहे के पास एक संकरी सड़क पर रोका, उन्हें देसी कट्टा दिखाकर धमकाया और नकदी लेकर फरार हो गए।’’ एसडीओपी ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए तलाश शुरू कर दी गई है।

read more: Bhopal News: राजधानी में सनसनीखेज वारदात, नौकरी से लौट रहे B.Tech छात्र की सरेराह चाकू मारकर हत्या, आरोपी फरार

read more:  Raipur Crime News: रायपुर में ड्रग्स पार्टी का वीडियो वायरल, पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल, रसूखदारों के रिश्तेदार बचे