Bageshwar Dham News: धीरेंद्र शास्त्री को संन्यासी बाबा ने लगाई ‘फटकार’, अब बागेश्वर धाम में VIP-VVIP दर्शन बंद, गुरु आज्ञा के बाद महाराज ने लिया बड़ा फैसला

Bageshwar Dham News: धीरेंद्र शास्त्री को संन्यासी बाबा ने लगाई 'फटकार', अब बागेश्वर धाम में VIP-VVIP दर्शन बंद, गुरु आज्ञा के बाद महाराज ने लिया बड़ा फैसला

Bageshwar Dham News: धीरेंद्र शास्त्री को संन्यासी बाबा ने लगाई ‘फटकार’, अब बागेश्वर धाम में VIP-VVIP दर्शन बंद, गुरु आज्ञा के बाद महाराज ने लिया बड़ा फैसला

Bageshwar Dham News/Image Source: IBC24

Modified Date: October 2, 2025 / 10:54 pm IST
Published Date: October 2, 2025 10:54 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बागेश्वर धाम में VIP, VVIP दर्शन बंद
  • लोगों को होती थी बहुत असुविधा
  • पंडित धीरेंद्र महाराज ने दी जानकारी

छतरपुर: Bageshwar Dham News: बागेश्वर धाम गढ़ा में नवरात्रि साधना के समापन पर बड़ा निर्णय लिया गया है। बागेश्वर महाराज के गुरु, सन्यासी बाबा ने साधना के दौरान आदेश दिया कि अब बागेश्वर धाम पर आने वाले VIP और VVIP सिफारिशकर्ताओं से मुलाकात नहीं की जाएगी। महाराज जी केवल उन श्रद्धालुओं से मिलेंगे जो सच्चे भक्त बनकर बिना किसी सिफारिश के धाम पर दर्शन और आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं।

नवरात्रि की नौ दिवसीय साधना पूर्ण होने के बाद दशमी के दिन, बागेश्वर महाराज ने बुंदेलखंड की गंगा कही जाने वाली केन नदी में पहुंचकर व्रत का समापन किया। इस अवसर पर बनारस से आए आचार्यों द्वारा वेद मंत्रों के साथ व्रत पूर्ण कराया गया। इसके पश्चात धाम पर आयोजित दिव्य दरबार में महाराज श्री ने भक्तों को साधना का अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया कि साधना के दौरान 11 लाख बार पंचमुखी हनुमान नाम का जप और माता रानी की आराधना की, और इसे अपने आराध्य बागेश्वर बालाजी के चरणों में समर्पित किया।

Bageshwar Dham News: महाराज ने भक्तों को बताया कि साधना के दौरान उनके गुरु सन्यासी बाबा ने डांटते हुए कहा कि VIP और VVIP मुलाकातों के कारण गरीब, असहाय और दूर-दराज से किराया उठाकर धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की पीड़ा अनसुनी रह जाती है। यही भक्त निराश होकर लौटते हैं। गुरु ने आदेश दिया कि अब से बागेश्वर धाम पर प्रोटोकॉल और सिफारिश वाले VIP और VVIP को प्राथमिकता नहीं दी जाएगी। यदि वे आते हैं तो उन्हें अलग से समय दिया जाएगा, लेकिन पहले अवसर गरीब, असहाय, मरीज और सच्चे श्रद्धालुओं को ही मिलेगा।

 ⁠

Pandit Dhirendra Shastri महाराज जी ने कहा कि कुटिया में साधना के दौरान उन्होंने प्रण लिया था कि गुरु जी की आज्ञा अब कभी नहीं टाली जाएगी। बागेश्वर महाराज ने कहा कि अब पहले की भांति दिव्य दरबार में बागेश्वर बालाजी की आज्ञा से भक्तों की अर्जियाँ सुनी जाएंगी और पर्चे बनाए जाएंगे। साथ ही, पूर्व की ही भांति शाम को मरीजों के दर्शन के समय श्रद्धालुओं को सिद्ध अभिमंत्रित भभूति भी प्रदान की जाएगी। महाराज ने कहा कि यह क्रम आगे भी जारी रहेगा और प्रत्येक गुरुवार को नई नियमावली के तहत भक्तों से मुलाकात कर मंदिर प्रांगण से ही सिद्ध भभूति का वितरण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।