Bageshwar Dham Sarkar/Image Source: IBC24
खजुराहो: Bageshwar Dham Sarkar: बागेश्वर महाराज 5 दिवसीय युगांडा के कंपाला की यात्रा के लिए रवाना हुए। मंगलवार को बागेश्वर बालाजी के दर्शन और दिव्य दरबार लगाकर बागेश्वर महाराज अपनी इस वर्ष की अंतिम और सातवीं विदेश यात्रा के अंतर्गत युगांडा के कंपाला शहर के लिए बागेश्वर धाम से रवाना हुए। बता दें कि बागेश्वर महाराज पिछले दो महीनों से लगातार विभिन्न विदेशों की यात्रा कर रहे हैं। अब वह इस वर्ष की अंतिम और सातवीं विदेश यात्रा के लिए युगांडा के सबसे बड़े शहर कंपाला की ओर प्रस्थान कर चुके हैं।
Bageshwar Dham Sarkar: बागेश्वर महाराज का संकल्प है कि जिन-जिन देशों में हिंदू सनातनी रहते हैं, उन देशों में जाकर श्री हनुमंत कथा और आशीर्वचन द्वारा वहां निवासरत सनातनियों को आध्यात्मिक लाभ पहुंचाया जाएगा। इसी संकल्प के अंतर्गत वे इस वर्ष अब तक सात देशों की यात्रा कर चुके हैं। इससे पहले बागेश्वर महाराज इंग्लैंड, दुबई, ओमान, न्यूज़ीलैंड, फिजी जैसे लगभग छह देशों में जाकर वहां के हिंदू सनातनियों को हनुमंत कथा और आशीर्वचन का श्रवण करवा चुके हैं। बागेश्वर महाराज की यह युगांडा यात्रा पांच दिवसीय है। वे 14 अगस्त को भारत से युगांडा के लिए रवाना होंगे जहां 15, 16 और 17 अगस्त को युगांडा में रहने वाले सनातनियों और वहां के नागरिकों को श्री हनुमंत कथा का श्रवण कराएंगे। यह तीन दिवसीय आयोजन युगांडा के कंपाला शहर में होने जा रहा है।
Bageshwar Dham Sarkar: इसके लिए बागेश्वर महाराज मंगलवार को बागेश्वर धाम पर पर्ची वाला दरबार लगाने के बाद शाम को ही युगांडा के लिए निकल गए थे। इसके पश्चात बागेश्वर महाराज 20 अगस्त को पुनः बागेश्वर धाम पर लौट आएंगे और 24 अगस्त तक वहीं रहेंगे। इसके बाद वे 25 से 28 अगस्त तक मुंबई स्थित सनातन मठ में प्रवास करेंगे और 29 से 31 अगस्त तक चेन्नई में श्री हनुमंत कथा का आयोजन करेंगे, जिसमें चेन्नई निवासी श्रद्धालु सम्मिलित होंगे। यात्रा से एक दिन पहले दिव्य दरबार के दौरान अचानक भारी बारिश शुरू हो गई, जिससे बिजली गुल हो गई। इसी दौरान बागेश्वर महाराज अपने भक्तों को युगांडा यात्रा की जानकारी दे रहे थे। जैसे ही बिजली गई, सामने बैठे हजारों श्रद्धालुओं ने अपने मोबाइल की टॉर्च जलाकर बागेश्वर महाराज का स्वागत किया और उनकी यात्रा के लिए मंगलकामनाएँ दीं। पूरा पंडाल मोबाइल की रोशनी से जगमगा उठा।