MP Weather: सर्द हवाओं से पड़ी हाड़ कंपाने वाली ठंड, घर-घर जले अलाव, एक साथ आग तापते नजर आएं जानवर और इंसान

MP Weather: सर्द हवाओं से पड़ी हाड़ कंपाने वाली ठंड, घर-घर जले अलाव, एक साथ आग तापते नजर आएं जानवर और इंसान

CG Weather Update

छतरपुर। MP Weather:  छतरपुर में पिछले तीन दिनों से भीषण ठंड पड़ रही है जिसकी वजह से दिन का तापमान भी 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला जाता है ठंड से सितम इतना ज्यादा है कि जानवर और इंसान एक साथ बैठकर अलाव से गर्मी ले रहे हैं। ठंड से हालत इतनी खराब है कि लोगों को रोजगार तक नहीं मिल रहा और कई रोजाना काम करके अपना जीवन यापन करने वाले लोग पैरों में पॉलिथीन पहन कर उसके ऊपर जूते पहन रहे हैं ताकि शीतलहर की ठंडी हवा जो पैरों और शरीर में तीर की तरह चुभती है उसे बचा जा सकें।

Read More: MP Weather Update: बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, धीमी हुई ट्रेनों की रफ्तार, दिल्ली पंजाब की एक दर्जन ट्रेनें 4 से 12 घंटे लेट

MP Weather: आर्थिक रूप से सक्षम लोग तो घर में बैठकर कंबल के भीतर अपना दिन काट रहे हैं, लेकिन जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर है और दैनिक कमाई पर अपना जीवन बसर करते हैं उनके लिए यह ठंड बहुत समस्या का विषय बनती जा रही है। इधर ठंड का कहर इतना ज्यादा है कि जहां भी नगरीय प्रशासन के द्वारा अलाव जलाए गए हैं वहां जानवर और इंसान एक हो गए हैं और एक साथ आलाव से जलती गर्मी से अपने आप को ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे