Publish Date - May 21, 2025 / 04:20 PM IST,
Updated On - May 21, 2025 / 04:20 PM IST
Chhatarpur Petrol Pump Scam | Image Source | IBC24
This browser does not support the video element.
छतरपुर: Chhatarpur Petrol Pump Scam: जिले के पुलिस वेलफेयर पेट्रोल पंप में करीब 65 लाख रुपये की वित्तीय गड़बड़ी का मामला सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। इस गंभीर मामले में तीन पुलिसकर्मियों सहित पांच लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। मामला छतरपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस लाइन रोड पर स्थित पुलिस कल्याण केंद्र में वर्ष 2019 से 2022 के बीच अनियमितताएं हुईं।
Chhatarpur Petrol Pump Scam: वित्तीय गड़बड़ी की पुष्टि ऑडिट रिपोर्ट में होने के बाद विभागीय जांच कराई गई, जिसमें फर्जीवाड़ा स्पष्ट रूप से सामने आया। इसके बाद धारा 420 और धारा 34 के तहत केस दर्ज किया गया। पुलिस द्वारा नामजद आरोपियों में सेवानिवृत्त कार्यवाहक उप निरीक्षक राज भुवन सिंह, प्रधान आरक्षक ज्ञान प्रकाश अहिरवार, आरक्षक भूपत सिंह, तथा दो निजी व्यक्ति महबूब अली और कलेक्टर सिंह बुंदेला शामिल हैं। इन सभी पर पेट्रोल पंप के संचालन के दौरान सरकारी धन के दुरुपयोग और गबन का आरोप है।
Chhatarpur Petrol Pump Scam: ऑडिट रिपोर्ट में सामने आया कि व्यवसायिक रसीदों और वास्तविक बिक्री के आंकड़ों में भारी अंतर था जिससे यह संदेह पुख्ता हुआ कि बड़े पैमाने पर राशि का गबन किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों ने सख्त कदम उठाते हुए संबंधित थाने में प्रकरण दर्ज कराया।
"छतरपुर पुलिस पेट्रोल पंप घोटाला" वर्ष 2019 से 2022 के बीच पुलिस वेलफेयर पेट्रोल पंप में लगभग 65 लाख रुपये की वित्तीय अनियमितता से जुड़ा मामला है, जिसमें फर्जी बिक्री और गबन का आरोप है।
"छतरपुर पुलिस पेट्रोल पंप घोटाला" में किन लोगों पर कार्रवाई हुई है?
"छतरपुर पुलिस पेट्रोल पंप घोटाला" में तीन पुलिसकर्मियों—राज भुवन सिंह, ज्ञान प्रकाश अहिरवार, भूपत सिंह—और दो निजी व्यक्तियों महबूब अली व कलेक्टर सिंह बुंदेला पर एफआईआर दर्ज की गई है।
"छतरपुर पुलिस पेट्रोल पंप घोटाला" की पुष्टि कैसे हुई?
"छतरपुर पुलिस पेट्रोल पंप घोटाला" की पुष्टि ऑडिट रिपोर्ट के माध्यम से हुई, जिसमें रसीदों और वास्तविक बिक्री के आंकड़ों में भारी अंतर पाया गया।
क्या "छतरपुर पुलिस पेट्रोल पंप घोटाला" में कानूनी कार्रवाई शुरू हो गई है?
हां, "छतरपुर पुलिस पेट्रोल पंप घोटाला" में धारा 420 और 34 के तहत केस दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
"छतरपुर पुलिस पेट्रोल पंप घोटाला" की जांच कौन कर रहा है?
"छतरपुर पुलिस पेट्रोल पंप घोटाला" की जांच विभागीय स्तर पर की जा रही है, और प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों की निगरानी में कार्रवाई की जा रही है।