College Girl Attempts Suicide: चलते एग्जाम के दौरान छात्रा ने की ऐसी हरकत! पूरे कॉलेज में मचा हड़कंप, पुलिस तक बुलानी पड़ी
चलते एग्जाम के दौरान छात्रा ने की ऐसी हरकत...College Girl Attempts Suicide: The student did such a thing during the exam! There was
- शासकीय कन्या महाविद्यालय में मची अफरा-तफरी,
- बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा ने किया आत्महत्या का प्रयास,
- पुलिस और कॉलेज स्टाफ की संयुक्त कोशिशों से छात्रा को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया,
छतरपुर: College Girl Attempts Suicide: शहर के शासकीय कन्या महाविद्यालय में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बीए द्वितीय वर्ष की एक छात्रा ने परीक्षा के दौरान आत्महत्या करने का प्रयास किया। छात्रा अचानक कॉलेज की द्वितीय मंजिल की खिड़की के ऊपर बने छज्जे पर जा बैठी और नीचे कूदने की कोशिश करने लगी। मौके पर मौजूद स्टाफ और विद्यार्थियों में हड़कंप मच गया।
College Girl Attempts Suicide: घटना की सूचना मिलते ही कॉलेज प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस और कॉलेज स्टाफ की संयुक्त कोशिशों से छात्रा को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया। इसके बाद उसे समझाइश देकर मानसिक रूप से शांत किया गया और फिर परीक्षा कक्ष भेज दिया गया जहां उसने निर्धारित समय पर परीक्षा दी।
College Girl Attempts Suicide: घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के शासकीय कन्या महाविद्यालय की है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार छात्रा किसी व्यक्तिगत कारण से मानसिक तनाव में थी जिसके चलते उसने यह कदम उठाने की कोशिश की। कॉलेज प्रबंधन और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी घटना टल गई। अब इस पूरे मामले की जांच की जा रही है और छात्रा को आवश्यक मानसिक परामर्श (काउंसलिंग) देने की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है।

Facebook



