Khajuraho news: देसी रंग में रंगे विदेशी मेहमान, एक-दूसरे को गुलाल लगाकर मनाया भाई दूज का त्यौहार
देसी रंग में रंगे विदेशी मेहमान, एक-दूसरे को गुलाल लगाकर मनाया भाई दूज का त्यौहार Foreign guests celebrated the festival of Bhai Dooj in desi colors
Foreign guests celebrated the festival of Bhai Dooj in desi colors
खजुराहो। डीजे की धुन पर नाचते नजर आए इटली और फ्रांस के पर्यटक अध्यात्म एवं पर्यटन नगरी खजुराहो में धूमधाम से मनाया गया होली का त्यौहार आज भाई दूज के अवसर पर होली के कई कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें देसी और विदेशी पर्यटक शामिल हुए।
Read More: पंडित प्रदीप मिश्रा ने बदली वर्षो से चली आ रही नवाबी होली की परंपरा, महादेव के रंग में डूबकर भक्तों ने मनाई रंगपंचमी
इटली और फ्रांस से आए हुए मेहमानों ने वुड कैफे में होली मनाई जिसमें एक दूसरे को गुलाल लगाकर और होली के गानों पर डांस करके धूमधाम से होली का त्यौहार मनाया इस अवसर पर भारी संख्या में नगर के लोगों के अलावा देशी-विदेशी पर्यटक मौजूद रहे।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



