Bageshwar Dham Live Mahavivah Sammelan : बागेश्वर धाम महाविवाह सम्मेलन का लाइव प्रसारण, यहां देखें पूरा कार्यक्रम
Live of Bageshwar Dham Mahavivah Sammelan: यहां देखें बागेश्वर धाम महाविवाह कार्यक्रम का लाइव प्रसारण। Live of Bageshwar Dham
Live of Bageshwar Dham Mahavivah Sammelan
Live of Bageshwar Dham Mahavivah Sammelan : छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले का ग्राम गढ़ा में प्रसिद्ध बागेश्वर धाम मंदिर में इन दिनों सामूहिक विवाह की तैयारियां पूरी हो चुकी है। आज शिवरात्री के मौके पर 125 कन्याओं की शादी होने जा रही है। जिसकी पूरी जिम्मेदारी बागेश्वर धाम के पीठाधिश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उठा रहें है। हर साल बागेश्वर धाम पर गरीब परिवारों की कन्याओं का विवाह कराया जाता है। इसी कड़ी में इस साल भी 125 कन्याओं का विवाह शिवरात्रि के शुभ अवसर पर कराया जा रहा है।
Live of Bageshwar Dham Mahavivah Sammelan : आज महाशिवरात्रि के मौके पर बागेश्वर धाम में जो महाविवाह सम्मेलन हो रहा है। उसके दूर दूर से महा ज्ञानी संतों ने भी शिरकत की है। इसी के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, जबलपुर सांसद राकेश सिंह और अन्य मंत्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के मठ में पहुंच चुके है। जहां सीएम और अन्य मंत्री वर वधु को आशीर्वाद देंगे। यहां देखें बागेश्वर धाम महाविवाह कार्यक्रम का लाइव प्रसारण।

Facebook



