Illegal Weapons Seized: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, किसान के खेत में मिला अवैध हथियारों का जखीरा, बड़ी संख्या में 315 बोर का देसी कट्टा किया जब्त

Illegal Weapons Seized: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, किसान के खेत में मिला अवैध हथियारों का जखीरा, बड़ी संख्या में 315 बोर का देसी कट्टा किया जब्त

Illegal Weapons Seized: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, किसान के खेत में मिला अवैध हथियारों का जखीरा, बड़ी संख्या में 315 बोर का देसी कट्टा किया जब्त

Illegal Weapons Seized/ Image Credit: IBC24

Modified Date: February 10, 2025 / 10:25 pm IST
Published Date: February 10, 2025 10:25 pm IST

छतरपुर। Illegal Weapons Seized: छतरपुर पुलिस अवैध कट्टा फैक्ट्री का खुलासा किया है। पुलिस के द्वारा अवैध हथियार के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई की जा रही है। वहीं अब अवैध हथियार जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। सोशल मीडिया में अवैध हथियार का प्रदर्शन करने वाले आरोपियों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जा रही है। कोतवाली क्षेत्र ने बस स्टैंड क्रमांक 2 में एक व्यक्ति के अवैध हथियार सहित होने की सूचना प्राप्त हुई जिसके बाद थाना कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची। संदेही ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, जिसे रोककर तलाशी ली गई। संदेही के पास से एक अवैध 315 बोर का देसी कट्टा जब्त कर आरोपी बृजेंद्र कुशवाहा को गिरफ्तार किया।

Read More: रायपुर में आयोजित होने वाले Ranveer Allahbadia और Samay Raina के कॉमेडी शो का विरोध, शो में अश्लील कंटेंट परोसने पर फूटा गुस्सा

वहीं पुलिस ने आरोपी से बारीकी से पूछताछ की तो उसने अपना सारा जुर्म कबूल किया। बताया गया कि, आरोपी जिला टीकमगढ़ पलेरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है एवं अपने ग्राम बन्ने बुजुर्ग अपने खेत झोपड़ी में अवैध हथियार की फैक्ट्री का संचालन करता था और अवैध हथियार निर्माण करने के बाद बेचने का काम करता था। जिसके बाद थाना कोतवाली पुलिस ने विधिवत अभियुक्त के ग्राम में खेत में जाकर छापामार कार्रवाई की।

 ⁠

Read More: Russian Girl In Khatu Shyam: रशियन गर्ल को भाया सनातन धर्म, सिर पर दुपट्टा ओढ़े पहुंची खाटू श्याम, वायरल हुआ वीडियो

Illegal Weapons Seized: इस दौरान देशी कट्टा, एक 12 बोर अद्धी, एक 12 बोर अधबनी बंदूक, अवैध निर्माण करने वाली सामग्री धुकनी भट्टी गर्म करने वाली, ड्रिल मशीन, 2 अधबने लोहे के चेंबर, दो बैरल लोहे की, 5 बेंत में लगने वाली लकड़ी की प्लेट, 4 नग लोहे की पट्टी, एक रेती एक आरी फ्रेम एवं ब्लेड बरामद की गई। आरोपी पूर्व से अवैध हथियार एवं अवैध हथियार फैक्ट्री संचालन का आरोपी है,आरोपी द्वारा जिला छतरपुर के अन्य लोगों को अवैध हथियार बेचना बताया, जिनकी तलाश की जा रही है। अभी आरोपी से पूछताछ जारी है।

 

 

 

No products found.

Last update on 2025-12-06 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API


लेखक के बारे में