Muslim couple married under Mukhyamantri Kanyadan Yojana
Muslim couple married under Mukhyamantri Kanyadan Yojana: छतरपुर। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिवस पर छतरपुर नगर पालिका परिषद में 38 जोड़ों का विवाह कराया गया। जिसमें से एक जोड़ा मुस्लिम था, जिसका निकाह हुआ। वह दो जोड़े ऐसे भी थे जिनका पुनर्विवाह कराया जा रहा है। नगर पालिका परिषद के प्रांगण में हुए भव्य आयोजन में भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े नेताओं समेत नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति चौरसिया पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अर्चना गुड्डू सिंह मौजूद रहीं।
विवाह उत्सव में पहले दूल्हों को बरात की निकालिंगाई जो डाकखाना चौराहे से नगर पालिका कार्यालय पहुंची। सीएमओ नगर पालिका छतरपुर ओमपाल सिंह भदोरिया ने जानकारी देते हुए बताया 38 वर वधु को विवाह के साथ-साथ उपहार स्वरूप काफी सारा सामान भी दिया जा रहा है । वह ₹11000 की चेक तत्काल प्रभाव से वधु को उपहार स्वरूप दी जा रही है। नगरपालिका प्रांगण में ही इनके फेरों फूफा वैवाहिक अनुष्ठान हेतु मंडप इत्यादि बनाए गए थे।
Muslim couple married under Mukhyamantri Kanyadan Yojana: वरमाला का आयोजन स्टेज पर ही किया गया 500 से अधिक रिश्तेदारों व अतिथियों के द्वारा वर वधू को आशीर्वाद भी दिया गया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री की लाडली बहना योजना के बारे में भी बीजेपी के नेताओं ने मंच से जानकारी दी व इसके रजिस्ट्रेशन के लिए महिलाएं को प्रेरित किया। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत आज नगर पालिका परिषद छतरपुर में 38 जोड़ों का विवाह कराया गया जिसमें से एक जोड़ा मुस्लिम समुदाय का था उसका निकाह इन्हीं के साथ कराया गया व दो जोड़े ऐसे भी थे जो पुनर्विवाह कर रहे थे।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें