Chhatarpur News: पति परदेस में करता रहा नौकरी… इधर प्रेमी संग रफ्फूचक्कर हो गई पत्नी? डेढ़ साल के बच्चे को छोड़ गई आशिक मां,

Chhatarpur News: पति परदेस में करता रहा नौकरी... इधर प्रेमी संग रफ्फूचक्कर हो गई पत्नी? डेढ़ साल के बच्चे को छोड़ गई आशिक मां Wife runs away with lover

Chhatarpur News: Wife runs away with lover/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • छतरपुर में दिल दहला देने वाली घटना
  • मासूम को छोड़ प्रेमी संग फरार हुई मां
  • गोद को तरसता रह गया दुधमुंहा बच्चा

छतरपुर: Chhatarpur News:  मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के लवकुश नगर थाना क्षेत्र से एक बेहद मार्मिक और झकझोर देने वाला मामला सामने आया है जहाँ एक माँ अपने महज डेढ़ वर्ष के दूधमुंहे बच्चे को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार (Wife runs away with lover) हो गई। माँ की ममता से वंचित मासूम अब लगातार रो रहा है जिसका रो-रोकर बुरा हाल है और पूरा परिवार सदमे में है।

डेढ़ साल के बच्चे को छोड़ प्रेमी संग फरार हुई मां (Chhatarpur missing woman case)

Chhatarpur News:  परिजनों के अनुसार बहू सुमन बीते रोज़ सुबह करीब 11 बजे घर से अचानक लापता हो गई। काफी देर तक जब उसका कोई पता नहीं चला तो रिश्तेदारी और आसपास के इलाकों में तलाश की गई लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों का आरोप है कि सुमन अपने साथ मोबाइल फोन के अलावा घर में रखी नकदी और जेवरात भी ले गई है। हालाँकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह किसके साथ और कहाँ गई है। घर में छोड़ा गया दूधमुंहा बच्चा माँ की गोद और स्नेह को तरस रहा है जिसे देखकर परिवार की आँखें नम हैं।

इस पूरे मामले को लेकर सास और देवर लवकुश नगर थाने पहुँचे और शिकायती आवेदन दिया। पुलिस ने आवेदन के आधार पर गुमशुदा व्यक्ति की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और महिला की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जाँच की जा रही है।

यह भी पढ़ें

"Woman leaving her child and running away" के बारे में क्या जानकारी मिली है?

A1. "Woman leaving her child and running away" के तहत सुमन नामक महिला ने अपने डेढ़ साल के बच्चे को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई है।

"Luvkush Nagar missing woman case" में पुलिस क्या कार्रवाई कर रही है?

A2. "Luvkush Nagar missing woman case" में पुलिस ने गुमशुदा व्यक्ति की रिपोर्ट दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच की जा रही है।

"Madhya Pradesh Chhatarpur case" में परिवार की क्या स्थिति है?

A3. "Madhya Pradesh Chhatarpur case" में परिवार बेहद सदमे में है, खासकर बच्चे की स्थिति देखकर सभी की आँखें नम हैं।