Chhatarpur News: जिला अस्पताल में अब नहीं पड़ेगी लंबी लाइन लगाने की जरूरत, लागू हुआ ये नया सिस्टम

Now there will be no need to put long queues in the district hospital जिला अस्पताल में अब नहीं पड़ेगी लंबी लाइन लगाने की जरूरत, लागू हुआ ये नया सिस्टम

  •  
  • Publish Date - March 1, 2023 / 03:51 PM IST,
    Updated On - March 1, 2023 / 03:52 PM IST

New system implemented for registration of patients in district hospital

Now there will be no need to put long queues in the district hospital: छतरपुर। जिला अस्पताल में ओपीडी में दिखाने वाले मरीजों के लिए एक सुविधाजनक सिस्टम लागू कर दिया गया है। इस सिस्टम इसलिए सुविधाजनक है क्योंकि इसमें रजिस्ट्रेशन पर्ची बनवाने की जरूरत नहीं है और ना ही कोई रजिस्ट्रेशन के लिए लाइन लगाने की ।

लागू हुआ QR सिस्टम

QR सिस्टम के माध्यम से सीधे वेल्डिंग मशीन से आप अपना टोकन नंबर ले सकते हैं। इस टोकन नंबर के बाद किस डॉक्टर के केबिन में आपको जाना है उसकी जानकारी तीन बड़ी एलइडी डिस्पले टीवी से मिल सकती है। दूसरी बात जो भी खून की जांच अन्य जांच डॉक्टर लिखेंगे उसे कराने के लिए मरीज सरकारी लैब में सैंपल देंगे तो उसकी रिपोर्ट मरीज फोन पर ही आ जाएगी। इसके अलावा इनके द्वारा उपलब्ध वेब पोर्टल पर वह रिपोर्ट आ जाएगी यानी कागज के कार्य को कम करने और कागज के उपयोग को कम करने के उद्देश्य से सिस्टम आज लागू कर दिया गया।

मोबाइल पर मिलेगा रिपोर्ट

छतरपुर की ओपीडी में काफी समय से अव्यवस्था का हाल देखने को मिलता था, क्योंकि गांव देहात से आए मरीजों को कई बार डॉक्टर को दिखाने से पहले एक घंटों इंतजार करना पड़ता था, लेकिन जिला प्रशासन और अस्पताल के मैनेजमेंट ने इस समस्या को दूर करने के लिए अब ओपीडी के नंबर के लिए टोकन मशीन चालू कर दी है। मरीज सीधे आकर टोकन ले सकते हैं और एलईडी डिस्प्ले पर अपने केबल और डॉक्टर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इतना ही नहीं ब्लड रिपोर्ट के लिए कागज की उपलब्धता को कम करने के उद्देश्य से सीधे मोबाइल पर रिपोर्ट भेजने की सुविधा भी इसमें दी गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें