अस्पताल में जादू टोना..! मरीज को सामने बैठाकर महिला करने लगी झाड़ फूंक, फिर आने लगी चीखने-चिल्लाने की आवाजें, देखें वीडियो

Hospital me jadu tona : महिला मरीज को उसके साथ बैठी बुजुर्ग महिला बाल पड़कर झाड़ फूंक करती नजर आ रही है। Latest Hindi News

अस्पताल में जादू टोना..! मरीज को सामने बैठाकर महिला करने लगी झाड़ फूंक, फिर आने लगी चीखने-चिल्लाने की आवाजें, देखें वीडियो

Hospital me jadu tona | जिला अस्पताल में अंधविश्वास | झाड़ फूंक करती नजर आई महिला

Modified Date: July 29, 2024 / 11:37 pm IST
Published Date: July 29, 2024 11:34 pm IST

छतरपुर। Hospital me jadu tona : छतरपुर जिला अस्पताल में अंधविश्वास की तस्वीर सामने आई है। जहां एक महिला मरीज को उसके साथ बैठी बुजुर्ग महिला बाल पड़कर झाड़ फूंक करती नजर आ रही है। तस्वीरें जिला अस्पताल के ओपीडी के पास की बताई जा रही हैं। जहां फर्श पर कुछ महिलाएं बैठी हुई हैं। जिसमें एक महिला मरीज को उसके पास ही बैठी एक बुजुर्ग महिला बाल पड़कर चीखते- चिल्लाते हुए झाड़ फूंक करती नजर आ रही है।

read more : Chachi affair with her Bhatija : चाची को लगा भतीजे के इश्क का रोग, परिवार वालों को रास नहीं आया दोनों का प्यार, अब पड़ गए लेने के देने 

अंधविश्वास का खेल

Hospital me jadu tona : काफी देर तक अंधविश्वास का यह खेल चलता रहा ,और इस दौरान अस्पताल के कर्मचारी भी यह नजारा देखते हुए इधर से उधर निकलते रहे, लेकिन किसी ने भी अंधविश्वास के इस खेल को रोका नहीं। अब छतरपुर जिला अस्पताल के सिविल सर्जन वीडियो सामने आने के बाद यह कहते नजर आ रहे हैं कि इस प्रकार की चीज अगर कोई करता है तो बहुत गलत है। कोई करता है तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करेंगे। वही उनका कहना है कि इस संबंध में उन्होंने सहायक मैनेजर और मैट्रन को निर्देशित किया है कि इसको संज्ञान में लेकर पूरी जानकारी से अवगत कराएं।

 ⁠

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years