Reported By: Ajay Dwivedi
,BJP leaders expels from parti, image source: ibc24
Chhindwara news: छिंदवाड़ा जिले की परासिया नगर पालिका अध्यक्ष विनोद मालवीय को 6 साल के लिए निष्कासित किया गया है। (BJP leaders expels from parti) लगातार भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतें संगठन के पास पहुंच रही थी। कुछ दिन पूर्व लेनदेन से संबंधित ऑडियो वायरल हुआ था।
छिंदवाड़ा भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए डोंगर परासिया नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष विनोद मालवी को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है। (BJP leaders expels from parti) यह कार्रवाई भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर की गई है।
पार्टी का कहना है कि विनोद मालवी द्वारा की गई गतिविधियों से संगठन की छबि को नुकसान पहुंचा है, जिसे गंभीर अनुशासनहीनता की श्रेणी में माना गया। (BJP leaders expels from parti) भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव द्वारा जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि निष्कासन तत्काल प्रभाव से लागू होगा। पत्र में उल्लेख है कि पार्टी अनुशासन सर्वोपरि है और किसी भी स्तर पर अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
नगर पालिका अध्यक्ष के निष्कासन से छिंदवाड़ा जिले की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। (BJP leaders expels from parti) आने वाले दिनों में इस निर्णय के स्थानीय राजनीति पर असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है।